Cogress Meeting In Jaipur: कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की आज जयपुर में अहम बैठक आज आयोजित की गई है. जिसमें कई बड़े नेता शामिल हुए. सचिन पायलट भी बैठक में पहुंचे, जबकि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब पूरी तरह से भूचाल आ गया है. उन्होंने कहा कि इसी कारण यह बैठक बुलाई गई है और सभी नेता इसमें भाग ले रहे हैं.
दूसरी पार्टी से मिलीभगत की तो करेंगे बाहर- रंधावा
बैठक के दौरान पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का कोई भी नेता, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली हो, अगर वह दूसरी पार्टी के साथ मिलीभगत करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह बयान गुजरात में राहुल गांधी के पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में 'भाजपा से मिले हुए' नेताओं को पार्टी से निकालने वाले बयान के बाद आया है. इसे पार्टी के भीतर अनुशासन और एकजुटता बनाए रखने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
रंधावा ने कहा है निष्क्रिय पदाधिकारी की छुट्टी होगी. प्रदेश सह प्रभारी ने बीते दिनों अलग-अलग जिलों में जाकर बैठक के ली है वहां से आप फीडबैक तैयार होगा और निष्क्रिय पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.
अभी नहीं आऊंगा विधानसभा- डोटासरा
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर अपने रुख को दोहराते हुए कहा कि वह फिलहाल विधानसभा नहीं जाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब भी वह विधानसभा जाने का फैसला करेंगे, उस दिन मीडिया के सामने अपनी पूरी बात रखेंगे.
रंधावा ने कहा कि विधानसभा स्पीकर द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर की गई टिप्पणी के बाद डोटासरा ने विधानसभा न जाने का निर्णय लिया है. इस फैसले को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं. टीकाराम जूली ने भी कहा कि वह और पूरी पार्टी डोटासरा के फैसले के समर्थन में हैं.
यह भी पढ़ें - Rajasthan: राजस्थान के 3.2 लाख ST छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, सचिन पायलट बोले- यह सरकार की संवेदनहीनता