Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में होंगे बदलाव, डोटासरा बोले- जिस दिन विधानसभा जाऊंगा सब पता चल जाएगा 

कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने कहा है निष्क्रिय पदाधिकारी की छुट्टी होगी. प्रदेश सह प्रभारी ने बीते दिनों अलग-अलग जिलों में जाकर बैठक के ली है वहां से आप फीडबैक तैयार होगा और निष्क्रिय पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आज जयपुर में कांग्रेस की अहम बैठक हो रही है

Cogress Meeting In Jaipur: कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की आज जयपुर में अहम बैठक आज आयोजित की गई है.  जिसमें कई बड़े नेता शामिल हुए. सचिन पायलट भी बैठक में पहुंचे, जबकि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब पूरी तरह से भूचाल आ गया है. उन्होंने कहा कि इसी कारण यह बैठक बुलाई गई है और सभी नेता इसमें भाग ले रहे हैं.

दूसरी पार्टी से मिलीभगत की तो करेंगे बाहर- रंधावा 

बैठक के दौरान पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का कोई भी नेता, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली हो, अगर वह दूसरी पार्टी के साथ मिलीभगत करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह बयान गुजरात में राहुल गांधी के पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में 'भाजपा से मिले हुए' नेताओं को पार्टी से निकालने वाले बयान के बाद आया है. इसे पार्टी के भीतर अनुशासन और एकजुटता बनाए रखने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

रंधावा ने कहा है निष्क्रिय पदाधिकारी की छुट्टी होगी. प्रदेश सह प्रभारी ने बीते दिनों अलग-अलग जिलों में जाकर बैठक के ली है वहां से आप फीडबैक तैयार होगा और निष्क्रिय पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

अभी नहीं आऊंगा विधानसभा- डोटासरा 

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर अपने रुख को दोहराते हुए कहा कि वह फिलहाल विधानसभा नहीं जाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब भी वह विधानसभा जाने का फैसला करेंगे, उस दिन मीडिया के सामने अपनी पूरी बात रखेंगे.

Advertisement

रंधावा ने कहा कि विधानसभा स्पीकर द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर की गई टिप्पणी के बाद डोटासरा ने विधानसभा न जाने का निर्णय लिया है. इस फैसले को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं. टीकाराम जूली ने भी कहा कि वह और पूरी पार्टी डोटासरा के फैसले के समर्थन में हैं.

यह भी पढ़ें - Rajasthan: राजस्थान के 3.2 लाख ST छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, सचिन पायलट बोले- यह सरकार की संवेदनहीनता