Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे फिर दिल्ली रवाना, BJP शीर्ष नेतृत्व से करेंगी मुलाकात; जानें सियासी मायने

Rajasthan Politics: 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आज फिर से वसुंधरा राजे दिल्ली दौरे पर हैं. वह दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वसुंधरा राजे फिर दिल्ली रवाना

Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीते कुछ दिन काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच सोमवार को वसुंधरा राजे दिल्ली रवाना हो गईं. दिल्ली में वह बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगी. ध्यान देने वाली बात है कि वसुंधरा राजे ने अभी हाल ही में 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजे की करीब 40 मिनट तक मुलाकात चली. पीएम मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात की तस्वीर राजस्थान की राजनीति काफी चर्चा का विषय रही थी. अब एक बार फिर से उनका दिल्ली दौरा सुर्खियों में है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इसी समय दिल्ली दौरे पर हैं. 

पीएम मोदी से राजे ने की थी मुलाकात

दरअसल, भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर जयपुर में 17 दिसंबर को एक कार्यक्रम में वसुंधरा राजे ने PM मोदी से मुलाक़ात की थीं. इससे पहले राइजिंग राजस्थान समिट के उद्घाटन में शामिल होने आए प्रधानमंत्री मोदी का राजे ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे नजर आईं थीं. फिर दिल्ली में PM मोदी से वसुंधराजे ने मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई.

Advertisement
यह सब ऐसे समय में हुआ जब राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा चल रही है. माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे की लगातार सक्रियता और पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राजे खेमा बेहद उत्साहित है.

मंत्रिमंडल में फेरबदल समेत ये चर्चा

पीएम मोदी से मुलाकात से जुड़े सवाल पर वसुंधरा राजे ने पाली में मीडिया से बातचीत में कहा कि जो हुआ, अच्छा ही हुआ. राजे वर्तमान में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, लेकिन अब भाजपा की राजनीति में वसुंधरा राजे की नई भूमिका और उनकी टीम को राजस्थान में मंत्रिमंडल सहित विभिन्न पदों पर एडजस्ट करने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. 

Advertisement

राजे मोदी से मुलाक़ात के बाद से प्रदेश के कई ज़िलों में दौरे पर गई थीं. पहले की तरह आमजन से उनकी मुलाक़ात और ख़ासतौर पर महिलाओं में उनकी लोकप्रियता हाल ही के दिनों की तस्वीरों से देखी जा सकती है. राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल विस्तार की चर्चाओं और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चल रहे कयासों के बीच माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे खेमे के कई नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

Advertisement

कई प्रमुख राजनीतिक नियुक्तियों वाले पद जिनमें बड़े निगम बोर्ड शामिल हैं. राजे खेमे के नेताओं को दिए जा सकते हैं. साथ ही राजस्थान में सत्ता संगठन में राजे की वरिष्ठ नेता के तौर पर भूमिका का महत्व बढ़ जाएगा. उनके क्षेत्र झालावाड़ और हाड़ौती में विकास कार्यों को करवाने में आसानी होगी. 

यह भी पढ़ें- भजनलाल मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच जयपुर दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, संगठन में भी हो सकता है बदलाव