Rajasthan: अजमेर विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर मुकेश चंद बाल्दी मंगलवार को नागौर पहुंचे. मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि बिजली का बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिया जाएगा. डिस्कॉम के पास इसके अलावा कोई चारा नहीं बचा है. नागौर क्षेत्र में मुडवा खींवसर और नागौर के सहायक अभियंताओं के साथ बैठक की. डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर मुकेश चंद बाल्दी ने नागौर में 173 करोड़ रुपए बकाया बिजली के बिल की वसूली के लिए सख्त निर्देश दिए.
सरकारी कार्यालयों के 30 करोड़ बकाया
सरकारी कार्यालय के 30 करोड़ रुपए का भी बकाया है. बिजली का बिल दिए जाने और बार-बार सूचना के बाद भी जब उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवा रहे, तो मजबूरन डिस्कॉम को अभियान चलाकर वसूली करनी पड़ रही है. चीफ इंजीनियर मुकेश चंद बाल्दी ने बताया कि बकाया वसूली अभियान चलाया गया है. वसूली की जा रही है. मुंडवा में 40 करोड़, खींवसर में 30 करोड़ और नागौर शहर मे 9 करोड़ बकाया है.
बिजली चोरी पर अंकुश के लिए चलेगा अभियान
डिस्कॉम नागौर के 25 गांवों में 25 करोड़ की राशि को वसूलने के लिए अभियान चलाएगी. 17 दिनों में नागौर में 40 करोड़ रुपए की वसूली हुई है. टीम ने 900 बिजली कनेक्शन काटे और 50 ट्रांसफार्मर हटाए. डिस्कॉम राजस्व वसूली के लिए आगे भी कैंपेन जारी रखेगा. आने वाले दिनों में बकाया जमा नहीं होने पर बिजली के कनेक्शन काटे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में सो गए पुलिसकर्मी, हथकड़ी से हाथ निकालकर सजायाफ्ता कैदी फरार; 5 पुलिस वालों पर गिरी गाज