Rajasthan: ट्रेन में सो गए पुल‍िसकर्मी, हथकड़ी से हाथ निकालकर सजायाफ्ता कैदी फरार; 5 पुल‍िस वालों पर ग‍िरी गाज

Rajasthan: हरियाणा के हिसार निवासी आकाश उर्फ खुटी कैदी आकाश बीकानेर सेंट्रल जेल में चोरी के मामले में सजा काट रहा था. उसे तारीख पेशी पर फतेहाबाद सेशन कोर्ट ले गए थे. लौटते समय लापरवाही हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बीकानेर के सेंट्रल जेल में सजा काट रहा कैदी आकाश पेशी से वापस आते समय 5 पुल‍िसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

Rajasthan: बीकानेर के सेंट्रल जेल में सजा काट रहा कैदी पेशी से वापस आते समय 5 पुल‍िसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी को मंगलवार को हर‍ियाणा के फतेहाबाद सेशन कोर्ट में पेशी के बाद वापस बीकानेर लेकर आ रहे थे. लापरवाही बरतने पर 5 पुल‍िसकर्म‍ियों को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है. कैदी आकाश उर्फ खुटी हरियाणा के हिसार में वसु मार्केट बरबाला आजाद नगर का रहने वाला है.

कैदी की हर‍ियाणा में थी पेशी 

पुल‍िस लाइन के चालानी गार्ड हेड कांस्‍टेबल रामदेव, कांस्‍टेबल फरसाराम, प्रेमराज, गुरव‍िंद्र और पवन कुमार 17 मार्च को आकाश को सेंट्रल जेल से हर‍ियाणा के सेशन कोर्ट फतेहाबाद में पेशी पर ले गए थे. पेशी के बाद कैदी को बस से लेकर भट्ट पहुंचे. वहां से ट्रेन में भट‍िंडा गए और भट‍िंडा से अवध-आसाम एक्‍सप्रेस में लेकर बीकानेर के ल‍िए रवाना हो गए. बीकानेर में कानासर के पास पांचों पुलिसकर्मियों को नींद आ गई.  इसका फायदा उठाकर कैदी आकाश ने हथकड़ी से अपना हाथ निकाला और ट्रेन से फरार हो गया. 

Advertisement

पांच पुल‍िसकर्म‍ियों को सस्‍पेंड कर द‍िया गया 

आशंका है क‍ि वह कानारसर से पहले चालानी गार्ड के पुल‍िसकर्म‍ियों को चकमा देकर भाग गया. कानासर में पुल‍िसकर्म‍ियों की आंख खुली और कैदी नजर नहीं आया तो उनके होश उड़ गए.  कैदी के भागने की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई.  चालानी गार्ड की लापरवाही मानते हुए पांचों पुलिसकर्मियों को न‍िलंब‍ित  कर दिया है मामले की विभागीय जांच एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी को सौंपी गई है.  

Advertisement

निलंबित किए पुलिसकर्मियों में से हेड कांस्टेबल रामदेव पूर्व में भी निलंबित हो चुका है. पांचों पुलिस थाने में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के एक मामले में एसीबी ने उसके खिलाफ कार्यवाही की थी. बाद में उसे निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया था.  हालांकि, बाद में उसे बहाल कर दिया गया था. 

Advertisement

 रेलवे थाने में मुकदमा दर्ज

कैदी आकाश उर्फ खूटी के खिलाफ रेलवे पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. चालानी गार्ड के हेड कांस्टेबल ने जीआरपी थाना पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में बताया क‍ि कैदी को भटिंडा से अवध-आसाम ट्रेन में बैठाकर बीकानेर में लालगढ़ स्टेशन के लिए रवाना हुए थे.  सूरतगढ़ में ट्रेन रुकी तो कैदी आकाश को शौचालय लेकर गए और वापस ट्रेन की सीट पर बैठा दिया.  ट्रेन सूरतगढ़ स्टेशन से रवाना हुई और उसके बाद रास्ते में पुलिसकर्मियों को थकान की वजह से झपकी लग गई.  कानासर रेलवे स्टेशन के पास आंख खुली तो कैदी फरार था.

चलती ट्रेन के हर कोच में तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला. वह अभिरक्षा से से फरार हो गया जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और उच्च अधिकारियों को दी गई.  जीआरपी में मुकदमा दर्ज किया गया है. 

हर‍ियाणा के पुल‍िस अध‍िकार‍ियों से संपर्क क‍िया

आईजी बीकानेर रेंज ओमप्रकाश ने मीड‍िया को बताया क‍ि पुल‍िसकर्म‍ियों की लापरवाही से कैदी के भागने की जानकारी म‍िली है. एसपी को चालानी गार्ड के पुल‍िसकर्म‍ियों को सस्‍पेंड करने के न‍िर्देश दिए हैं. कैदी को पकड़ने के ल‍िए हर‍ियाणा के पुल‍िस अध‍िकार‍ियों से संपर्क क‍िया गया है. उसके ठिकानों पर तलाश की जा रही है.

विभागीय जांच में बंदी के फरार होने का पूरा खुलासा होगा 

एसपी बीकानेर कावेंद्र स‍िंह सागर ने मीड‍िया को बताया क‍ि हर‍ियाणा में तारीख पेशी से वापस लाते समय ट्रेन में कैदी चालानी गार्ड की लापरवाही से फरार हो गया. पांचों पुल‍िसकर्म‍ियों को सस्‍पेंड करके व‍िभागीय जांच शुरू कर दी गई है. पुलिसकर्मियों ने बताया है कि झपकी लगने के कारण कैदी ने अपना हाथ हथकड़ी से निकाला और भाग निकला.  विभागीय जांच में बंदी के फरार होने का पूरा खुलासा होगा.  

कैदी की तलाश में एक टीम हरियाणा भेजी गई

जांच अध‍िकारी जीआरपी एएसआई गजानंद ने मीड‍िया को बताया क‍ि चालानी गार्ड के हेड कांस्टेबल की ओर से कैदी के फरार होने का मामला दर्ज करवाया गया है.  कैदी की तलाश में एक टीम हरियाणा भेजी गई है. 

कैदी को चूरू से बीकानेर जेल में भेजा गया था 

सेंट्रल जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने मीड‍िया को बताया क‍ि कैदी आकाश को 11 अक्टूबर, 2024 को चूरू से बीकानेर जेल में भेजा गया था. चोरी के एक मामले में उसे सजा सुनाई गई थी.  एक अन्य मामला में वह जेल में विचाराधीन था.  उसे 17 मार्च को चालानी गार्ड के पुलिसकर्मी तारीख पेशी पर ले गए थे. 

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स सुरक्षित लौटीं, 9 महीने बाद धरती पर पहला क़दम - देखिए पहली तस्वीर और VIDEO