Ajmer News: अजमेर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अमित खंडेलवाल का खाटूश्यामजी से लौटते वक्त मंगलवार को अपहरण कर लिया गया. अमित खंडेलवाल एक परिचित महिला प्रेरणा के साथ दर्शन कर अजमेर लौट रहे थे. रास्ते में सीकर जिले के लामिया क्षेत्र के पास जब वे अपनी कार में सवार होकर निकल रहे थे, तभी एक अन्य कार में सवार चार बदमाशों ने उनका रास्ता रोका. बदमाशों ने जबरन अमित को कार से निकालकर अपनी गाड़ी में डाल लिया, जबकि महिला प्रेरणा को वहीं छोड़ गए.
प्रेरणा ने जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए नजदीकी ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई. महिला ने बताया कि अपहरणकर्ता पुलिस वर्दी में थे, उन्होंने अमित को खींचकर अपनी गाड़ी में बिठाया और फरार हो गए. यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है.
पुलिस ने की नाकाबंदी
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद खाटूश्यामजी, रिंंगस, सीकर और अजमेर जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी करवाई है. वहीं, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. सूत्रों की मानें तो अमित का नाम कुछ पुराने सट्टा और लेन-देन के मामलों से जुड़ा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं विवादों के चलते अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस अभी हर पहलू पर जांच कर रही है.
सट्टा कारोबार से जुड़ा है अमित का भाई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपहृत युवक अमित खंडेलवाल का भाई बंटी हलवाई उर्फ बंटी खंडेलवाल विदेश में रहकर क्रिकेट सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि अमित के अपहरण के पीछे या तो कोई जमीन संबंधी विवाद हो सकता है या फिर बदमाशों ने बंटी से मोटी फिरौती वसूलने के इरादे से अमित को अगवा किया हो. पुलिस फिलहाल हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. सबसे पहले अमित को सुरक्षित दस्तयाब करना प्राथमिकता बताई जा रही है.
अमित खंडेलवाल के परिवार ने साधी चुप्पी
वही अपहरण हुए अमित खंडेलवाल के धोलावता स्थित मकान पर परिजनों से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई तो वहां मौजूद अमित की वाइफ और बच्चे करोड़ का बुरा हाल था वारदात के बारे में अमित के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वही यह सारी जानकारी दबी जुबान आसपास के लोगों ने दी है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में साइंस टीचरों ने दो महीने में बना दीं 15 करोड़ कीमत की खतरनाक ड्रग्स, NCB का बड़ा खुलासा