Rajasthan: खाटूश्याम जी से दर्शन कर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर का हुआ अपहरण, साथ गई महिला ने बताई पूरी आपबीती 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपहृत युवक अमित खंडेलवाल का भाई बंटी हलवाई उर्फ बंटी खंडेलवाल विदेश में रहकर क्रिकेट सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि अमित के अपहरण के पीछे जमीन संबंधी विवाद हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
युवक, जिसका अपहरण हुआ है.

Ajmer News: अजमेर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अमित खंडेलवाल का खाटूश्यामजी से लौटते वक्त मंगलवार को अपहरण कर लिया गया. अमित खंडेलवाल एक परिचित महिला प्रेरणा के साथ दर्शन कर अजमेर लौट रहे थे. रास्ते में सीकर जिले के लामिया क्षेत्र के पास जब वे अपनी कार में सवार होकर निकल रहे थे, तभी एक अन्य कार में सवार चार बदमाशों ने उनका रास्ता रोका. बदमाशों ने जबरन अमित को कार से निकालकर अपनी गाड़ी में डाल लिया, जबकि महिला प्रेरणा को वहीं छोड़ गए.

प्रेरणा ने जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए नजदीकी ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई. महिला ने बताया कि अपहरणकर्ता पुलिस वर्दी में थे, उन्होंने  अमित को खींचकर अपनी गाड़ी में बिठाया और फरार हो गए. यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने की नाकाबंदी

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद खाटूश्यामजी, रिंंगस, सीकर और अजमेर जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी करवाई है. वहीं, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. सूत्रों की मानें तो अमित का नाम कुछ पुराने सट्टा और लेन-देन के मामलों से जुड़ा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं विवादों के चलते अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस अभी हर पहलू पर जांच कर रही है.

Advertisement

सट्टा कारोबार से जुड़ा है अमित का भाई

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपहृत युवक अमित खंडेलवाल का भाई बंटी हलवाई उर्फ बंटी खंडेलवाल विदेश में रहकर क्रिकेट सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि अमित के अपहरण के पीछे या तो कोई जमीन संबंधी विवाद हो सकता है या फिर बदमाशों ने बंटी से मोटी फिरौती वसूलने के इरादे से अमित को अगवा किया हो. पुलिस फिलहाल हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. सबसे पहले अमित को सुरक्षित दस्तयाब करना प्राथमिकता बताई जा रही है.

Advertisement

अमित खंडेलवाल के परिवार ने साधी चुप्पी

वही अपहरण हुए अमित खंडेलवाल के धोलावता स्थित मकान पर परिजनों से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई तो वहां मौजूद अमित की वाइफ और बच्चे करोड़ का बुरा हाल था वारदात के बारे में अमित के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वही यह सारी जानकारी दबी जुबान आसपास के लोगों ने दी है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में साइंस टीचरों ने दो महीने में बना दीं 15 करोड़ कीमत की खतरनाक ड्रग्स, NCB का बड़ा खुलासा