राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने सहायक आचार्य परीक्षा 2025 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, राजस्थान का सामान्य ज्ञान प्रश्न-पत्र III की परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी. वहीं, ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं 8 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक दो सत्रों, प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
8 से 20 दिसंबर तक होंगी विषयवार परीक्षाएं
आयोग की अनुसूची के अनुसार, हिंदी की परीक्षा 8 दिसंबर, राजनीति विज्ञान की 9 दिसंबर, इतिहास की 10 दिसंबर, अंग्रेजी और भौतिक विज्ञान की 11 दिसंबर, तथा विधि, उर्दू और रसायन शास्त्र की परीक्षा 12 दिसंबर को होगी. अर्थशास्त्र और गृह विज्ञान की परीक्षा 15 दिसंबर, गणित और अर्थशास्त्र प्रशासन एवं वित्तीय प्रबंधन (EAFM) की परीक्षा 16 दिसंबर, भूगोल की 17 दिसंबर, एबीएसटी की 18 दिसंबर, ड्राइंग एंड पेंटिंग की 19 दिसंबर और वस्त्र उत्पादन एवं निर्यात प्रबंधन की परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगी.
म्यूज़िक (इंस्ट्रूमेंट) विषय की परीक्षा की तिथि बाद में घोषित होगी
प्रेस नोट के अनुसार, म्यूज़िक (इंस्ट्रूमेंट) विषय के लिए सामान्य ज्ञान और ऐच्छिक विषय की परीक्षा वर्तमान कार्यक्रम में शामिल नहीं की गई है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस विषय की परीक्षा की तिथि समयानुसार बाद में घोषित की जाएगी. सहायक आचार्य परीक्षा 2025 में कुल 30 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षा कॉलेज शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य के विभिन्न कॉलेजों में रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- BTP के 45 नेता हुए कांग्रेस में शामिल, डोटासरा बोले- आप लोगों को भ्रमित किया गया था, आपका स्वागत है