जूनियर केमिस्ट के लिए भर्ती परीक्षा 1 फरवरी को, OMR में 5वां विकल्प भरने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय

Ajmer News: एग्जाम के एडमिड कार्ड 29 जनवरी 2026 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

RPSC Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जूनियर केमिस्ट (जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग) परीक्षा-2025 का आयोजन 1 फरवरी को जयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. कुल 16 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय दोपहर 11 बजे से 1:30 बजे तक रहेगा. परीक्षा ओएमआर उत्तर पत्रक पर आयोजित होगी, जिसमें 5वें विकल्प को भरने के लिए अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और सख्त निगरानी में संपन्न कराई जाएगी.

29 जनवरी को जारी होंगे प्रवेश-पत्र

आयोग सचिव के अनुसार, परीक्षा के प्रवेश-पत्र 29 जनवरी 2026 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. अभ्यर्थी आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज कर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. 

इसके अलावा, एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स के रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है. आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि समय रहते प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर उसमें दिए गए निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें.

अभ्यर्थियों के लिए खास बातें

आयोग ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) अनिवार्य होगा, फोटो स्पष्ट नहीं होने पर अन्य वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना जरूरी है. 

Advertisement

आयोग ने दलालों और मीडिएटर से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा है कि रिश्वत या प्रलोभन की सूचना आयोग के कंट्रोल रूम नंबरों पर दी जाए. अनुचित साधनों के उपयोग पर कठोर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है.

यह भी पढ़ेंः मेरिट हासिल करने के बावजूद भी लिस्ट से नाम गायब! भर्ती परीक्षा का मामला हाईकोर्ट पहुंचा; बोर्ड ने दिया ये तर्क

Advertisement