Rajasthan Rain: राजस्थान में बारिश का 'तांडव', जयपुर समेत इन इलाकों में भारी हाई अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने गुरुवार को अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कुछ इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. टोंक के बीसलपुर बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं. हर गेट एक मीटर तक खोला गया है जिससे 18,030 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बुधवार को जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिलों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने गुरुवार को अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कुछ इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है.

 बीते 24 घंटों में जमकर बरसे मेघ

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक वर्षा जयपुर के शाहपुरा क्षेत्र में दर्ज की गई, जहां 155 मिमी (करीब 6 इंच) पानी गिरा. इसके अलावा कोटपूतली में 112 मिमी, पावटा में 82 मिमी, जमवारामगढ़ में 73 मिमी, माधोराजपुरा में 63 मिमी, जयपुर कलेक्ट्रेट में 59 मिमी, जेएलएन मार्ग पर 52 मिमी, विराटनगर में 72 मिमी और चौमूं में 50 मिमी वर्षा हुई. अलवर के रामगढ़ में 52 मिमी, गोविंदगढ़ में 44 मिमी, भरतपुर के रूंदावल में 59 मिमी, करौली के टोडाभीम में 43 मिमी, सीकर के पाटन में 105 मिमी, नीमकाथाना में 45 मिमी, टोंक के पीपलू में 102 मिमी, टोंक शहर में 60 मिमी, निवाई में 44 मिमी और दौसा के बांदीकुई क्षेत्र में 63 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

Advertisement

श्रीगंगानगर  में बना रहा सूखा

मौसम विभाग के जरिए जारी  24 घंटे के तापमान के अनुसार, बुधवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अजमेर में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

Advertisement

2 अगस्त से थमेगा बारिश का दौर

मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आया डिप्रेशन सिस्टम जो कमजोर होकर लो-प्रेशर सिस्टम बन गया था, उसका असर 2 अगस्त से खत्म होने लगेगा. मानसून की ट्रफ लाइन अभी बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है. इस कारण आगामी दो दिन राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. 1 अगस्त से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. विभाग ने आज राज्य के 6 जिलों के लिए ऑरेंज और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मदन दिलावर ने दिया बड़ा आदेश, स्कूल ठीक नहीं तो... टीचर दे सकते हैं छुट्टी