Rajasthan Weather: श्मशान घाट पानी में डूबा, भाजपा नेता ने 2 घंटे में पुल बनाकर निकलवाई अंतिम यात्रा

भाजपा नेता कमल दाधीच ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए अगले एक महीने तक इस पुल को रखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चूरू में अस्थाई पुल से होकर गुजरी शवयात्रा.

Rajasthan News: राजस्थान में मानसून की बारिश अब परेशानी बढ़ाने लगी है. कई जिलों में सड़कें टूट गई हैं. नदी-नाले उफान पर हैं. पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है. रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है. खेत जलमग्न हैं. हालात ऐसे हैं कि लोगों को घरों से निकलने से पहले सोचना पड़ रहा है. चूरू के सुजानगढ़ में तो श्मशान घाट पानी में डूब गया है और इस वजह से शवयात्रा को भी रोकना पड़ा है.

2 घंटे में तैयार हुआ पुल

सुजानगढ़ में तेज बारिश के कारण चापटिया तलाई ओवरफ्लो हो गया, जिससे भोजलाई बास में स्थित चापटिया श्मशान घाट पर जलभराव हो गया. इस दौरान लोगों को शवयात्रा निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जब इसकी जानकारी भाजपा नेता कमल दाधीच को मिली तो उन्होंने 2 घंटे में ही अस्थाई पुल बनवा दिया, जिससे शवयात्रा आराम से निकल पाई. शवयात्रा में करीब 200 लोग शामिल थे. करीब 125 फीट लंबा यह पुल कंस्ट्रक्शन के लिए काम में आने वाले सामान से बनाया गया.

Advertisement

नगर परिषद की लापरवाही

भाजपा नेता कमल दाधीच ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए अगले एक महीने तक इस पुल को रखा जाएगा. उन्होंने नगर परिषद प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि अगर चापटिया तलाई की पानी आगे फेंकने वाली मोटरें समय पर चलाई जाए, तो पानी ओवरफ्लो नहीं होगा. वहीं, मोहल्ला वासियों ने नगर परिषद से स्थायी समाधान की मांग की है. उनका कहना है कि बारिश आने से यहां पर चारों ओर पानी इकट्ठा हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों सहित गौशाला व श्मशान में जाने वालों को काफी दिक्कत होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- "अध‍िकारी और बीजेपी व‍िधायकों ने जेल में मेरी मदद की", नरेश मीणा बोले- हनुमान बेनीवाल को स्पेशल धन्यवाद देता हूं

Advertisement

यह VIDEO भी देखें