Rajasthan Rain havoc: राजस्थान में मानसून आए लगभग महीने भर से ज्यादा हो गए है. शुरूआत में यह लोगों की भीषण गर्मी में राहत दे रहा था, लेकिन अब इसे जल तांड़व का रुप में ले लिया है. जहां भी देखो पानी पानी नजर आने लगा है. ऐसा लगने लगा है जैसे राजस्थान थम सा गया है!. प्रतापगढ़, पाली, कोटा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, नागौर और अजमेर जैसे जिले बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं. आलम यह कि लगातार हो रही बारिश के कारण प्रतापगढ़ में वन विभाग का छज्जा गिरा है जिसमें तीन बच्चों की ज़िंदगियां दफन हो गई है.
प्रतापगढ़ में तीन बच्चों की मौत
घटना प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंटा थाना क्षेत्र के कुड़ी पाड़ा की है, जहां एक जर्जर वन विभाग की चौकी का छज्जा गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे मुकेश (15), रतनलाल (14) और गजेंद्र (16) थे. वे कुड़ी पाड़ा वन क्षेत्र में बकरियां चराने गए थे. वन क्षेत्र से 300 मीटर अंदर एक जर्जर वन विभाग की चौकी थी। बकरियां चराते और खेलते हुए बच्चे चौकी के बरामदे में पहुंचे, तभी अचानक जर्जर चौकी का छज्जा उनके ऊपर गिर गया, जिससे मलबे में दबकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
राजसमंद में बारिश से बिगड़े हालात
Photo Credit: NDTV
राजसमंद में मकान गिरा
राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र में बीती रात एक पुराना कैलूपोश मकान गिरने से अधेड़ की मलबे में दबकर मौत हो गई. वहीं एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
कोटा
Photo Credit: NDTV
कोटा कई इलाकों में जलभराव
कोटा संभाग में भी बारिश आफत बनकर जन-जीवन पर भारी पड़ रही है. कल (सोमवार) हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है. लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. जिला प्रशासन की ओर से मदद के लिए टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा, कलेक्टर ने आज (मंगलवार) स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर दिया है.
जालोर में रुकी ट्रेनें
Photo Credit: NDTV
लूणी-मारवाड़ जंक्शन रेल खंड पर ट्रेनें रुकी
जालोर की बात करें तो पाली लूणी-मारवाड़ जंक्शन रेल खंड पर सबसे ज़्यादा बारिश का असर पड़ा है. जिसके चलते कई ट्रेनों को समदड़ी-भीलड़ी के रास्ते डायवर्ट किया गया. रेल खंड के पाली मारवाड़-बोमादरा रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने से ट्रेनों का संचालन अवरुद्ध हो गया है.
चौमूं में मुख्य बाजारों घुसा पानी
चौमूं में भारी बारिश
चौमूं में भारी बारिश के कारण शहर के मुख्य बाजारों और सुभाष सर्किल में भारी जलभराव हो गया, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाजारों में जलभराव के कारण व्यापारियों का काम प्रभावित हुआ और ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाए.
धौलपुर में भारी बारिश से मची तबाही
धौलपुर जिले में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. अभी तक जिले में 426 एमएम बारिश हो चुकी है. आसमान से बरस रही राहत की बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रही है. जिला मुख्यालय समेत कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव के हालात बन गए हैं.सैपऊ, सखवारा और मलोनी खुर्द स्थित पार्वती नदी की रपट पर तीन से चार फीट पानी की चादर चल रही है. जिससे दो दर्जन से अधिक गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: भारी बारिश से थम सा गया राजस्थान! ट्रेनें रद्द, 12 मौतें, 10 हज़ार से ज़्यादा लोग घरों में कैद रहने को मजबूर