Rajasthan: होली पर 'पुष्पा' स्टाइल में नजर आए राजेंद्र सिंह राठौड़, वीडियो हुआ वायरल

Rajasthan News: होली के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का खास अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा स्टाइल में दिखे राजेंद्र राठौड़

Rajendra Rathore Video: राजस्थान समेत पूरे देश में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. प्रदेश में होली का त्यौहार मनाने के लिए देश-विदेश से लोग यहां पहुंचते हैं. क्योंकि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरह की होली हर साल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती है. वहीं मरुधरा के राजनेताओं ने भी इस त्यौहार में खूब अबीर गुलाल खेला. इसके साथ ही सभी राजनेताओं ने राजस्थान की जनता को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. इसी बीच होली के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का खास अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

पुष्पा स्टाइल में बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने दी होली की बधाई

इस वीडियो को खुद राजेंद्र राठौड़ ने अपने एक्स के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है. जिसमें उन्होंने होली के मौके पर चूरू के लोगों के साथ होली खेली. जहां उन्होंने पुष्पा स्टाइल में प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं. इस दौरान उन्होंने चूरू के लोगों के साथ होली के जुलूस में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पुष्पा का मशहूर एक्शन ' फ्लावर नहीं फायर है' किया. उनका ये अंदाज हर जगह चर्चा का विषय बन गया.

Advertisement

ऊंट पर बैठकर होली जुलूस में हुए शामिल

चूरू के लोगों के साथ होली के जुलूस में हिस्सा लेते हुए उन्होंने ऊंट पर बैठकर डांस किया और लोगों के साथ जश्न में शामिल हुए. इस दौरान उनके समर्थकों ने पुष्पा झुकेगा नहीं है के नारे लगाए. उनका यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है. साथ ही लोगों ने इसके जरिए उन्हें होली की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं भी दी .

Advertisement

यह भी पढ़ें: Viral Video: होली खेल रहे लोगों को देखकर भड़क उठा सांड, नाचते गाते लोगों को सींगों से लगा उछालने

Topics mentioned in this article