RAS Transfer: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 RAS अफसर के ट्रांसफर; कई का 48 घंटे में दोबारा तबादला

RAS Transfer: 25 अक्टूबर को 67 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद 17 आरएएस अधिकारियों के फिर से तबादले कर दिए गए हैं. इस लिस्ट में कई ऐसे अफसर हैं, जिनका 48 घंटे के अंदर दोबारा तबादला कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Rajasthan RAS Transfer List: राजस्थान में एक बार फिर से आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं. 67 आरएएस अफसर के ट्रांसफर की लिस्ट आने के दो दिन बाद अब 13 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. सोमवार (27 अक्टूबर) को कार्मिक विभाग ने आरएएस अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में एक खास बात देखने को मिली है, बोर्ड सचिव के पद से ट्रांसफर किए कैलाश चंद्र शर्मा 48 घंटे में वापस फिर से अजमेर लौट आए हैं.

कैलाश चंद्र शर्मा वापस अजमेर ट्रांसफर

कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक, आरएएस अफसर कैलाश चंद्र शर्मा को 48 घंटे के अंदर वापस फिर से अजमेर ट्रांसफर कर दिया गया है. इससे पहले बीते 25 अक्टूबर को कैलाश चंद्र शर्मा का राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव के पद से ट्रांसफर कर दौसा भेजा गया था. अब वापस फिर से अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर तबादला हो गया है.

प्रीति माथुर बनीं कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव 

वहीं, RAS अधिकारियों के ट्रांसफर की नई लिस्ट में प्रीति माथुर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का नया सचिव बनाया गया है. इससे पहले 25 अक्टूबर को जारी ट्रांसफर लिस्ट में यह जिम्मेदारी दिनेश कुमार शर्मा को दी गई थी. हालांकि, अब दिनेश कुमार शर्मा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव पद से हटाकर राजस्थान बीज निगम का प्रबंध निदेशक बना गया है.

RAS अधिकारी पिंकी हुईं एपीओ

इसके अलावा 48 घंटे पहले बाड़मेर में धोरीमन्ना के उपखण्ड अधिकारी बनाए गए दूदाराम का फिर से ट्रांसफर कर दिया गया है. अब उनको वहां से हटाकर फलौदी के देचू का उपखण्ड अधिकारी बनाया गया है. आदेश के अनुसार, आरएएस अधिकारी पिंकी को एपीओ कर दिया गया है. वह थानागाजी में SDM के पद पर तैनात थीं. आदेश में 2023 बैच के आईएस अफसर माधव भारद्वाज को अलवर के उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट के साथ सहायक कलेक्टर, अलवर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. 

Advertisement