Rajasthan Accident: शादी की खुशियां मातम में बदली, हादसे में 2 भाइयों सहित 3 की मौत 

Rajasthan Accident: राजस्‍थान के चूरू में मरने वाले एक युवक के चचेरे भाई की शाम को बारात न‍िकलने वाली थी. पर‍िजन तैयार‍ी जुटे थे, तभी दुखद खबर आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्‍थान के चूरू में सड़क हादसे के बाद घायलों को अस्‍पताल लेकर पहुंचे.

Rajasthan Accident: राजस्थान के चूरू जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ममेरे भाइयों सहित तीन युवकों की मौत हो गई. हादसा भानीपुरा थाना क्षेत्र के खेजड़ा गांव के पास हुआ, जहां एक कार पेड़ से टकराकर पलट गई. सभी युवक शादी का सामान खरीदने सरदारशहर जा रहे थे. हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह हादसा इतना भीषण था कि कार की छत के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में एक युवक के चचेरे भाई की शाम को बारात निकालने वाली थी. 

गांव से महज 8 किलोमीटर दूर हुआ हादसा

एएसआई राजेंद्र जाट ने बताया कि मनोज चौधरी (23), निवासी खेजड़ा दिखनादा (सरदारशहर), अपनी चचेरी बहन और भाई की शादी के कार्यक्रम में आया था. चचेरी बहन के फेरे हो चुके थे और रविवार (6 अप्रैल) शाम को चचेरे भाई की बारात निकलनी थी. बारात निकलने से पहले मनोज अपने मामा के बेटे संदीप (30), निवासी बांगासर, रावतसर (हनुमानगढ़), अपने दोस्त मनोज जाट (22) और पवन स्वामी (22), निवासी खेजड़ा के साथ सरदारशहर में शादी का सामान खरीदने निकला था. गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर खेजड़ा और आसपालसर के बीच एक मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और पलट गई. 

Advertisement

दो भाइयों की मौके पर ही मौत 

हादसे में मनोज चौधरी और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज जाट और पवन घायल हो गए. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को सरदारशहर उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान पवन की भी मौत हो गई. 

Advertisement

शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे 

एएसआई ने बताया कि मनोज और संदीप के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया. 

Advertisement

प्रतियोगी परीक्षाओं की कर रहे थे तैयारी

मनोज और संदीप दोनों अविवाहित थे, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. मनोज सीकर में और संदीप हनुमानगढ़ में पढ़ाई कर रहे थे. दोनों का परिवार खेती करता है. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा एक-एक भाई हैं. पवन सूरत में कपड़े की दुकान पर काम करता था. उसके परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं. पवन सबसे छोटा था और उसका परिवार भी खेती करता है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 लोगों को मारी टक्कर, मौके पर दोनों की मौत