Rajasthan Accident: कार ने दंपत‍ि को मारी टक्‍कर, पत्‍नी की मौत; पत‍ि गंभीर घायल 

Rajasthan Accident: राजस्‍थान के उच्‍चैन में पत‍ि-पत्‍नी सुबह 5 बजे दूध लेकर घर जा रहे थे. उच्‍चैन बाईपास पर कार ने टक्‍कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में रविवार (20 अप्रैल) सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दूध लेकर घर लौट रहे एक दंपति को कार ने टक्कर मार दी, जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

दूध लेकर घर लौट रहा था दंपत‍ि  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उच्चैन निवासी चतर सिंह फौजी और उनकी पत्नी वीरमती रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे दूध लेकर घर लौट रहे थे.  इसी दौरान उच्चैन बाईपास पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

पत‍ि को भरतपुर रेफर कर द‍िया गया  

स्थानीय लोग तुरंत दोनों को उच्चैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने वीरमती को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल चतर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है. 

कार ड्राइवर टक्‍कर मारने के बाद फरार  

घटना के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. अस्पताल पहुंचने पर स्टाफ के नहीं मिलने पर लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की.  मृतका का पोस्टमार्टम उच्चैन CHC में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उच्चैन पुलिस ने मौके से जुटाए गए CCTV फुटेज के आधार पर कार और चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं.  मामले की जांच जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंजीन‍ियर अशोक जांग‍िड़ के पास आय से 161% अध‍िक संपत्‍ति‍ का खुलासा, ACB के 250 अफसरों ने की कार्रवाई