अलवर और राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर मची चीख पुकार, 1 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

राजस्थान में दो बड़े सड़क हादसों से हाहाकार मच गया. अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि राजसमंद में गलत साइड से आ रहे ट्रेलर ने दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और जस्सा खेड़ा ब्रिज पर हुए सड़क हादसे के बाद ही तस्वीर.

Rajasthan News: आज का दिन राजस्थान के लिए हादसों भरा रहा. सुबह से ही प्रदेश के दो अलग-अलग हिस्सों से दिल दहला देने वाली खबरें आईं. एक तरफ, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक जिंदगी खत्म हो गई और कई लोग जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ राजसमंद में लापरवाही ने एक बड़े हादसे को अंजाम दिया, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

अलवर में कंटेनर और ट्रेवलर बस की भिड़ंत

अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भयानक हादसा हुआ. यहां डेरा हाईवे के चैनल नंबर 140 पर एक कंटेनर और एक ट्रेवलर बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. यह नजारा इतना खौफनाक था कि आसपास के लोग भी सहम गए. इस हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान ट्रेवलर बस को हुआ. टक्कर में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बस में सवार करीब 15-16 यात्री बुरी तरह घायल हो गए. 

हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले घायलों को पास के पिनान चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों ही वाहन दिल्ली की ओर जा रहे थे. इस दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू कराया.

राजसमंद के भीम में लापरवाही का कहर

अभी अलवर की खबर से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि राजसमंद जिले के भीम से एक और हादसे की खबर आ गई. यहां के जस्सा खेड़ा ब्रिज पर हुई एक दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रेलर गलत साइड से आ रहा था और उसने सामने से आ रही दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे की मुख्य वजह ब्रिज पर चल रहा मरम्मत का काम था. करीब 15 दिन से यहां काम चल रहा था, लेकिन लापरवाही की सारी हदें पार करते हुए काम करने वालों ने न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया था और न ही कोई सुरक्षा उपाय किए थे. 

Advertisement

इसी लापरवाही का नतीजा यह था कि ट्रेलर चालक को गलत साइड से आने पर मजबूर होना पड़ा और यह भीषण हादसा हो गया. बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों में एक ट्रेवल्स बस भी थी, जो पुष्कर से नाथद्वारा जा रही थी. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची भीम पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यातायात को सामान्य किया. चौकी इंचार्ज उमेश फौजदार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में जयपुर की बेटी ने खुदकुशी की, सुसाइड नोट में लिखा- 'UPSC का तनाव नहीं झेल पा रही थी'

Advertisement

यह VIDEO भी देखें