लड़की को किडनैप कर भाग रहे थे बदमाश, रोडवेज बस देख चिल्लाई तो कंडक्टर ने बचा लिया - Viral Video

राजस्थान के सीकर (Sikar) जिले में कुछ बदमाश कोचिंग से लौट रही एक लड़की को किडनैप कर भाग रहे थे जब रास्ते में लड़की रोडवेज की एक बस को देख चिल्लाने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sikar: सोशल मीडिया पर राजस्थान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राजस्थान रोडवेज का एक बस कंडक्टर एक नाबालिग लड़की को उसके रिश्तेदार से मिलवाता है. वीडियो सीकर जिले का है और इसे देखने के बाद लोग बस कंडक्टर नेमीचंद की तारीफ कर रहे हैं. रात के समय के इस वीडियो में दिखता है कि बस कंडक्टर लड़की को अपने साथ बस से लेकर बाहर आता है. बस में अन्य सवारियां बैठी हुई हैं. लड़की परेशान और घबराई हुई लगती है. कंडक्टर उसे उसके रिश्तेदार के पास लेकर जाता है. लड़की रोते हुए रिश्तेदार से गले लगती है. कंडक्टर नेमीचंद उसका कंधा सहलाते हुए उसे दिलासा देते हैं.

स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने किया किडनैप

ये वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सीकर की रहने वाली लड़की कोचिंग में पढ़ाई के लिए गई थी. क्लास के बाद वह अपने घर जाने के लिए नवलगढ़ पुलिया के पास खड़ी थी. इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी में तीन बदमाश आए. उन्होंने पता पूछने के बहाने गाड़ी रोकी और उसे गाड़ी में खींच किसी नशीली चीज़ से बेहोश कर दिया. वो उसे लेकर दिल्ली की तरफ जाने लगे.

Advertisement

रास्ते में बदमाश जयपुर-दिल्ली हाईवे पर मानेसर बस स्टैंड पर शाम के समय चाय पीने के लिए रुके. इसी दौरान लड़की को होश आ गया और उसने देखा कि वह घर से दूर है. उसने तभी सीकर डिपो की रोडवेज बस को जाता देखा और उसे देखकर चिल्लाई. ये देख बस कंडक्टर नेमीचंद को संदेह हुआ और उन्होंने बस को रुकवाया.

Advertisement

कंडक्टर नेमीचंद ने लड़की के घर फोन कर उन्हें बुलाया
Photo Credit: NDTV

कंडक्टर की बहादुरी

कंडक्टर ने नीचे उतरने के बाद पूछताछ की और लड़की को बस में ले जाने लगे. तब तक वहां भीड़ जमा हो गई. ये देख किडनैपर डर गए और भाग गए. नेमीचंद ने इसके बाद लड़की की उसके परिजनों से बात करवाई. इसके बाद लड़की को बस में बिठाया और पिपराली गांव में लड़की को उसके रिश्तेदार को सौंप दिया.

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लोग देख चुके हैं और कंडक्टर की सूझ-बूझ और बहादुरी की सराहना कर रहे हैं. मामले में लड़की के परिवार ने अब तक पुलिस थाने में कोई शिकायत नहीं दी है.

देखें वीडियो-: 

ये भी पढ़ें-: 12वीं पास किसान को इनकम टैक्स ने भेजा 143 करोड़ की लेनदेन का नोटिस, उड़ गए होश

Topics mentioned in this article