Rajasthan: जयपुर की सड़क पर राजस्थान रोडवेज बस बनी आग का गोला, 30 से ज्यादा यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Rajasthan: जयपुर में चलती हुई एक राजस्थान रोडवेज में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है जिसका भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में जलती हुई रोडवेज बस की आग बुझाते लोग

Rajasthan Roadways Bus fire Viral Video: राजस्थान की राजधानी जयपुर में चलती हुई एक राजस्थान रोडवेज में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है जिसका भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना कल शाम चैनपुरा इलाके की रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जब 30 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस अचानक आग की लपटों में घिर गई.

चलती बस में धुआं देख यात्रियों में मचा हड़कंप

हादसे के समय, जैसे ही बस के अंदर से धुआं उठना शुरू हुआ, यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. जान बचाने के लिए लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि यात्रियों को बस से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी बड़े जान-माल के नुकसान से बचा जा सका.लेकिन बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

आस-पास के लोगों ने शुरू की मदद

बस को धू-धूकर जलता देख, आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने अपनी तरफ से पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. इसी दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी. हालांकि, जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, बस का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था.

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Tourism: आमेर महल में फिर शुरू हुई हाथी सवारी, किराया बढ़कर हुआ ₹2500, पर्यटकों और महावतों में खुशी की लहर

यह भी पढ़ें:Rajasthan Temple: मंदिर में दर्शन कर रहे थे श्रद्धालु, तभी पार्किंग में आ पहुंचा तेंदुआ, 30 मिनट तक अटकी रहीं सांसें!

Advertisement