राजस्थान रोडवेज ने वसूला 51 लाख रुपये का जुर्माना... बिना परमिट बसों पर कार्रवाई, बढ़ी यात्रियों की सुविधा

डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने रोडवेज की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस चालक और परिचालक समय पर सेवाएं सुनिश्चित करें, ताकि यात्रियों का विश्वास बढ़े.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान रोडवेज

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज में हाल के समय में जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है. वहीं, रोडवेज में चलने वाले प्राइवेट बसों पर भी कार्रवाई की गई है. एक मामला सामने आया था जिसमें पूरा बस ही बेटिकट यात्रियों से भरा था. लेकिन रोडवेज कर्मचारियों पर सख्ती के बाद अब कार्रवाई शुरू हो गई है. परिवहन विभाग के आदेश के बाद रोडवेज बस में लगातार जुर्माना वसूला जा रहा है. राजस्थान रोडवेज ने पहली तिमाही में 51 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने रोडवेज की समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने सुधार के कई आदेश दिए हैं.

बिना परमिट वाले बसों पर कार्रवाई

डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने रोडवेज की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस चालक और परिचालक समय पर सेवाएं सुनिश्चित करें, ताकि यात्रियों का विश्वास बढ़े. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का उद्देश्य आमजन को सुलभ और किफायती यात्रा उपलब्ध कराना है, जिसके लिए कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए. बैठक में परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने बताया कि बिना परमिट चलने वाली बसों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे रोडवेज के यात्रीभार में लगातार वृद्धि हो रही है.

अब तक की सर्वाधिक 19 लाख रुपए की पेनल्टी

बैठक में रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने जानकारी दी कि वर्ष 2024-25 में रोडवेज ने 99.3 प्रतिशत यात्रीभार दर्ज किया, जबकि वर्तमान में यह 100 प्रतिशत से भी अधिक के स्तर पर है. उन्होंने बताया कि पैसेंजर फ़ॉल्ट प्रणाली के तहत अप्रैल 2025 में अब तक की सर्वाधिक 19 लाख रुपए की पेनल्टी वसूली गई, जबकि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 51 लाख रुपए तक पहुंच गया है.

यात्रियों की सुविधा के लिए “आरएसआरटीसी-लाइव” मोबाइल एप भी शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से बसों की वास्तविक लोकेशन ट्रेस की जा सकती है. साथ ही, जयपुर-दिल्ली मार्ग पर डीलक्स बसों की फ्रिक्वेंसी बढ़ाकर अब तीन घंटे से घटाकर डेढ़ घंटे पर निर्धारित की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सेना का जवान समेत 7 लोग नशा तस्करी में गिरफ्तार, सिंथेटिक ड्रग्स का सौदा...जब्त किया गया लाखों का गांजा