IPL 2025: आईपीएल में राजस्थानी तड़का, रॉयल्स की टीम के साथ मेवाड़ी में बात करती दिखेंगी जिगिषा जोशी, जल्द रिलीज होगा वीडियो

Rajasthan: मेवाड़ी बोली में उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Royals' Video with Mewari Bai Jigisha Joshi: सीएम भजनलाल शर्मा के साथ "नारी तू नारायणी" कार्यक्रम के बाद चर्चा में आई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स जिगीषा जोशी ने एक और वीडियो शूट किया है. जिगिषा जल्द ही राजस्थान रॉयल्स के साथ एक मेवाड़ी वीडियो लेकर आ रही हैं. इसमें क्रिकेट और मेवाड़ी संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. इस वीडियो में उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी बंधेज साड़ी पहन कर शूट किया है. मेवाड़ी बोली में उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. संस्कृति और मनोरंजन के क्षेत्र में अपने बेहतरीन योगदान के लिए जिगीषा जोशी को हाल ही में कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. 

जिगिषा को मिल चुके हैं कई सम्मान

उन्हें राजस्थान गौरव अवॉर्ड, सोशल मीडिया आइकॉन अवॉर्ड, बेस्ट डिजिटल क्रिएटर अवॉर्ड और वुमन अचीवर अवॉर्ड जैसे बड़े सम्मान मिले हैं. स्थानीय संस्कृति और बोली के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली जिगिषा अब वे पूरे राजस्थान में अलग छाप छोड़ती नजर आ रही हैं.

Advertisement

स्थानीय बोली में बनाती हैं वीडियो, सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर

सोशल मीडिया पर लोकप्रियता की वजह से जिगिशा जोशी को मेवाड़ी बाई के नाम से भी जाना जाता है. मेवाड़ी (Mewari) से लगाव के चलते उन्होंने इसी बोली में कई वीडियो बनाए, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद भी किया. इनकी वीडियोज पर मिलियन में व्यूज आते हैं, जबकि अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

उनकी इसी लोकप्रियता के चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने "नारी तू नारायणी" कार्यक्रम के तहत चर्चा की थी. इस चर्चा में कई अन्य महिलाएं भी शामिल हुईं. इसका वीडियो 8 मार्च, महिला दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कौन हैं सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली 'मेवाड़ी बाई'? सीएम भजनलाल शर्मा ने की मुलाकात