IPL- 2025: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खेली होली, व्हीलचेयर पर बैठे राहुल द्रविड़ को खिलाड़ियों ने लगाया गुलाल

Rahul Dravid: द्रविड़ ने 22 फरवरी को क्लब मैच के दौरान विजया क्रिकेट क्लब टीम से खेलते हुए मैदान पर वापसी की थी. इसी दौरान उनके बाएं पैर में चोट लग गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Royals team Celebratedd Holi in Jaipur: राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को जमकर होली. रॉयल्स के खिलाड़ियों ने मैरियट होटल के गार्डन एरिया में जमकर होली का जश्न मनाया. इस दौरान टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने व्हीलचेयर पर बैठकर होली खेली. द्रविड़ चोटिल होने के बावजूद प्रैक्टिस कैंप में खिलाड़ियों के बीच मौजूद हैं. हाल ही में शुरु हुए प्रैक्टिस कैंप के दौरान वह खिलाड़ियों को ट्रेनिंग रहे हैं. इस बीच कल (14 मार्च) को गुलाबी साफा पहने द्रविड़ व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए. आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में शानदार बैटिंग करने वाले रियान पराग धुलंडी के मौके पर एक अलग ही रंग में नजर आए. उन्होंने इस मौके पर खुद हो ही रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ उन्होंने जमकर डांस और मस्ती की. 

द्रविड़ की रिकवरी के बारे में RR ने दी थी जानकारी

इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें द्रविड़ अपने बाएं पैर में प्लास्टर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, "मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जिन्हें बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी, अब ठीक हो रहे हैं और आज जयपुर में हमारे साथ जुड़ेंगे."

Advertisement

क्लब मैच के दौरान द्रविड़ को लगी थी चोट

पूर्व रॉयल्स कप्तान ने 2011 से 2015 तक फ्रेंचाइजी के साथ पांच सीजन बिताए हैं. उन्होंने 2014 में रॉयल्स के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की, जब वे कप्तान से टीम के मेंटर बन गए. भारत के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ ने 22 फरवरी को नासूर मेमोरियल शील्ड में केएससीए ग्रुप I, डिवीजन III लीग मैच में अपने छोटे बेटे अन्वय के साथ खेलकर क्रिकेट के मैदान पर आश्चर्यजनक वापसी की. बेंगलुरु में इसी क्लब मैच के दौरान उनके बाएं पैर में चोट लग गई थी.

Advertisement

बेटे के साथ पिच पर नजर आए थे द्रविड़, फिर होना पड़ा मैदान से बाहर 

राहुल द्रविड़ और उनके बेटे अन्वय ने बेंगलुरु के एसएलएस क्रीडांगना क्रिकेट ग्राउंड में यंग लायंस क्लब के खिलाफ 50 ओवर के मैच में विजया क्रिकेट क्लब (मालूर) का प्रतिनिधित्व किया था. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की और स्पिनर एआर उल्लास की गेंद पर आउट होने से पहले मैच में 8 गेंदों पर 10 रन बनाए. इस दौरान पिता-पुत्र की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 17 रनों की साझेदारी की थी. 

Advertisement

द्रविड़ ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच जयनगर क्रिकेटर्स के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला. जब विजया क्रिकेट क्लब सातवें ओवर में 12/3 पर संघर्ष कर रहा था, तब राहुल अपने बेटे अन्वय के साथ क्रीज पर आ गए. 52 वर्षीय खिलाड़ी को दो गेंद खेलने के बाद असहजता महसूस हुई. उनके पैर में दर्द हो रहा था, लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा और चौथे विकेट के लिए अन्वय के साथ 66 गेंदों में 43 रन की साझेदारी की. भारतीय दिग्गज खिलाड़ी चोट से जूझते रहे और तब तक खेलते रहे, जब तक उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए मजबूर नहीं किया गया.

यह भी पढ़ेंः टोंक में कोड़ा मार तो अजमेर में टमाटर फेंककर खेली गई होली; विदेशी पर्यटक भी रंग में डूबे नजर आए