Rajasthan: RAS में सफल हुए अभ्यर्थियों की जातिवार लिस्ट पर RPSC सख्त, कहा- पोस्ट पूरी तरह फर्जी है

आयोग सचिव ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग किसी भी भर्ती परीक्षा के परिणामों में कभी भी सफल अभ्यर्थियों के जातिवार आंकड़े जारी नहीं करता. ऐसे आंकड़े न तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाते हैं और न ही किसी प्रेस विज्ञप्ति में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RAS RESULT 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक फर्जी पोस्ट को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है. हाल ही में कुछ शरारती तत्वों और समाजकंटकों द्वारा आरएएस भर्ती-2023 से संबंधित एक भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई, जिसमें आयोग सचिव के अधिकृत हस्ताक्षर के साथ जातिवार चयनित अभ्यर्थियों की संख्या दर्शाई गई थी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह पोस्ट पूरी तरह जाली (फर्जी) है और इसका आयोग से कोई संबंध नहीं है.

नहीं जारी किए जाते जातिवार आंकड़े

आयोग सचिव ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग किसी भी भर्ती परीक्षा के परिणामों में कभी भी सफल अभ्यर्थियों के जातिवार आंकड़े जारी नहीं करता. ऐसे आंकड़े न तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाते हैं और न ही किसी प्रेस विज्ञप्ति में. इसलिए सोशल मीडिया पर प्रसारित इस प्रकार की पोस्ट पर विश्वास न करें. उन्होंने कहा कि यह पोस्ट जनता को गुमराह करने और आयोग की साख को धूमिल करने का प्रयास है.

मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी

आयोग ने सभी सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि जो भी व्यक्ति या समूह इस जाली पोस्ट को प्रसारित कर रहे हैं, वे तुरंत इसे हटा लें. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ साइबर अपराध की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. आयोग ने यह भी कहा कि भविष्य में किसी भी भर्ती से संबंधित सूचना केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या अधिकृत प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से ही मान्य होगी.

यह भी पढ़ें- अंता विधानसभा में बिछ गई सियासी बिसात, माली, मीणा और SC वोट तय करेंगे जीत की बाज़ी