राजस्थान में बारिश से हर तरफ जल सैलाब, 20 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद; जानें कहां कब तक छुट्टी

मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्य में कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश की चेतावनी की देखते हुए राजस्थान के 20 से अधिक जिलों में अवकाश घोषित किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बारिश के कारण राजस्थान के 20 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

Rajasthan News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश के बाद हर तरफ पानी-पानी ही नजर आ रहा है. सड़क मार्ग से लेकर रेल मार्ग तक हर जगह आवागमन प्रभावित हुआ है. बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ आ गई और सैंकड़ों कच्चे-पक्के घर घर जल सैलाब में समा गए. लगातार भारी बारिश के कारण विशेष रूप से कोटा, बूंदी व सवाई माधोपुर के निचले इलाकों के जलमग्न हो गए. इसके बाद राहत बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा. बारिश को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राजस्थान के करीब 20 जिलों के स्कूल-कॉलेज में बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया. 

NDRF और सेना के जवान तैनात

उधर भारी बारिश से प्रभावित हुए इलाकों में स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान तैनात हैं. बारिश और जलभराव के चलते राजस्थान में अलग-अलग जिलों में हुए हादसे में करीब एक दर्जन लोगों की जान चली गई है. उदयपुर ‘कुंवारी माइंस' में भरे पानी में डूबने से एक बच्ची समेत चार नाबालिगों की मौत हो गई तो वहीं, झालावाड़ में एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई, जिससे उसमें सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई.

सोमवार को 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन से चार दिन राजस्थान में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. अगर राजस्थान में सोमवार के मौसम की बात करें तो अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है तो उदयपुर, राजसमंद और सिरोही में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम 

इसके अलावा मंगलवार (26 अगस्त) को प्रदेश के करीब 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है, जबकि मंगलवार (26 अगस्त) को पाली, जालौर और सिरोही में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. लगातार बारिश के अलर्ट को देखते हुए राजस्थान के 20 से अधिक जिलों में जिला प्रशासन की तरफ से अवकाश घोषित किया गया है. 

Advertisement

राजस्थान के किस जिले में कब तक स्कूल बंद

जिले का नामकहां से कहां तक कितने दिन अवकाश
दौसाप्री प्राइमरी से 12वीं तकसोमवार
नागौरआंगनबाड़ी, कक्षा 1 से 12वीं तकसोमवार-मंगलवार (25-26 अगस्त)
डीडवाना--सोमवार-मंगलवार
भीलवाड़ा8वीं तक सभी स्कूलसोमवार
बूंदीकक्षा 1 से 12वीं तकसोमवार
जयपुर--सोमवार-मंगलवार
जालोर1 से 12वीं तकसोमवार
सवाई माधोपुर1 से 12वीं तकसोमवार
बांसवाड़ा--सोमवार
झुंझुनूं1 से 8वीं तकसोमवार
कोटा1 से 12वीं तकसोमवार
करौलीप्री प्राइमरी से 12वीं तकसोमवार
डूंगरपुर--सोमवार
उदयपुरप्री-प्राइमरी से 12 तकसोमवार
चित्तौड़गढ़कक्षा 1 से 12 तकसोमवार
सीकरकक्षा 1 से 8वीं तकसोमवार
अजमेरप्री-प्राइमरी से 8वीं तकसोमवार
सिरोहीकक्षा 12वीं तकसोमवार
टोंकआंगनबाड़ी से 12वीं तक25 अगस्त से 27 अगस्त तक
कोटबूतली बहरोड़कक्षा 1 से 12 तकसोमवार

यह भी पढे़ं- 

बारिश से राजस्थान में भारी तबाही, सवाई माधोपुर में बनी 2 किमी लंबी गहरी खाई; खेतों से निकलने लगी 'नदी'

राजस्थान में रेल संचालन प्रभावित, कई ट्रेनें री-शेड्यूल और डायवर्ट; यात्रा से पहले चेक करें स्‍टेटस

राजस्थान में बारिश से हाईवे बंद, परीक्षा रद्द... 9 जिलों में तबाही का अलर्ट; जानें कब रुकेगी बरसात

यह वीडियो भी देखें-