Rajasthan: राजस्‍थान के 5 हजार स्‍कूलों के स्‍टूडेंट्स का होगा मूल्‍यांकन, बच्चों का ज्ञान और शैक्षिक स्तर परखेंगे

Rajasthan: 2 हजार 503 राजकीय विद्यालय और 2 हजार 531 निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों की शैक्षिक गुणवत्ता का आकलन किया जाएगा. मदरसों में पढ़ने वाले बच्‍चों का भी मूल्‍यांकन होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: राजस्थान के 5 हजार 34 विद्यालयों में 4 दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के तहत विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा. सर्वेक्षण में राजकीय विद्यालय, मदरसा, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ-साथ निजी विद्यालयों को भी शामिल किया गया है. इस सर्वे में कक्षा 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों का एक टेस्ट लिया जाएगा.  इस टेस्ट से उनके शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की जाएगी.  इससे पता चलेगा कि क्या वे विद्यार्थी उस कक्षा के लायक हो पाए हैं या नहीं.

व‍िद्यार्थि‍यों का क‍िया जाएगा आकलन 

साथ ही यह जानकारी भी जुटाई जाएगी कि आखिर वे क्यों नहीं सीख पा रहे हैं. सीखने की क्षमता प्रभावित करने वाले कारकों की पहचान, संसाधन मुहैया कराना और भविष्य के लिए नीति तैयार करने में सहयोग करना है. प्रत्येक तीन साल पर होने वाले इस सर्वे में विभिन्न सामाजिक आर्थिक, लैंगिक, क्षेत्रीय समूह के विद्यार्थियों का आकलन अलग से किया जाता है. 

कक्षा 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों का होगा टेस्ट

सर्वे में कक्षा 3 और 6 के विद्यार्थियों का भाषा गणित एवं पर्यावरण विषय की परीक्षा होगी.  कक्षा 9 के विद्यार्थियों की भाषा गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय का आकलन किया जाएगा.  राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि इसके आधार पर ही राज्य एवं जिले की शैक्षिक गुणवत्ता निर्धारित होती है.  और भविष्य में नीति बनाने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें:  SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग करने वालों के घर रात में पुल‍िस की दब‍िश, पीछे से पहुंचे किरोड़ी भड़के; लगाई फटकार

Advertisement