Jhunjhunu News: उदयपुरवाटी के छापोली गांव स्थित कदंब कुंड में बड़ा हादसा हो गया. पानी के कुंड के पास सेल्फी ले रही एमबीबीएस स्टूडेंट का पैर फिसला और वह कुंड में गिर गई. उसे बचाने के लिए पास ही मौजूद जीजा ने पानी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही गहरे पानी में डूब गए. थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि हादसा सुबह करीब 9.30 बजे हुआ. नीमकाथाना निवासी कृष्ण कुमार अपने ससुराल वालों के साथ पिकनिक मनाने कदंब कुंड आया था.
इसी दौरान यूपी के बुलंदशहर निवासी उसकी साली शिबू कुंड के किनारे चट्टान पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी. पैर फिसलने से वह अचानक पानी में गिर गई. शिबू को बचाने के लिए कृष्ण कुमार ने भी छलांग लगा दी, लेकिन दोनों गहरे पानी में समा गए. हादसे के समय युवती का भाई, बड़ी बहन और दो चचेरी बहनें भी वहीं मौजूद थीं. सुबह का समय होने से कुंड पर कोई तैराक नहीं था.
पास स्थित मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचना दी
हादसे की सूचना पास स्थित मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर उदयपुरवाटी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कृष्ण कुमार और उसके भाई की शादी यूपी के बुलंदशहर के एक ही परिवार में हुई थी. हाल ही में कृष्ण कुमार के भाई के घर बेटी का जन्म हुआ था.
शिबू ने हाल ही में NEET क्वालिफाई किया था
गुरुवार को नीमकाथाना में नामकरण कार्यक्रम रखा गया था. अधिकांश मेहमान लौट गए थे, लेकिन कृष्ण कुमार ससुराल वालों के साथ पिकनिक पर चला गया और शुक्रवार को यह हादसा हो गया. शिबू ने हाल ही में NEET क्वालिफाई किया था. उसे नोएडा में एमबीबीएस में दाखिला मिला था. परिवार उसकी सफलता से बेहद खुश था, लेकिन अचानक हुए हादसे ने घर का माहौल मातम में बदल दिया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिए.
यह भी पढ़ें- 'हनुमान-किरोड़ी दोस्त हैं, मेरी सरकार गिराने के लिए हेलीकॉप्टर से घूमे', गहलोत के बयान से गरमाई सियासत