राजस्थान: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए 18 जुलाई से होगा ऑनलाइन आवेदन

इस बार एसी ट्रेन से 50 हजार और हवाई यात्रा के जरिए 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. तीर्थ यात्रा के लिए शुक्रवार यानी 18 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान सरकार की वरिष्ठ तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी. देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त-2025 तक चलेगी. योजना में आवेदन के लिए सबसे जरूरी है कि आवेदक का मूल निवासी हो और 60 वर्ष से अधिक की आयु हो. इसके अलावा इस योजना के लिए शर्त है कि आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए.

जिला स्तर पर कमेटी करेगी चयन

मंत्री जोगाराम कुमावत ने बताया कि बजट घोषणा-2025-26 के अनुसार, इस बार एसी ट्रेन से 50 हजार और हवाई यात्रा के जरिए 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. तीर्थ यात्रा के लिए शुक्रवार यानी 18 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा. आवेदन के बाद जिला स्तर पर कमेटी पात्र लोगों का चयन करेगी. 

Advertisement

तीर्थ यात्रा से जुड़ी विस्तृत शर्तें व दिशा-निर्देश देवस्थान विभाग की https://devasthan.rajasthan.gov.in पर देखें जा सकते हैं. विभाग की वेबसाइठ पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. बड़ी बात है कि तीर्थ यात्रियों को ले जाने वाली ट्रेन पर राजस्थानी संस्कृति नजर आएगी.

Advertisement

तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन को किया खास डिजाइन

ढेर के बालाजी स्टेशन पर ट्रेन को खासतौर पर इस तीर्थ यात्रा के लिए डिजाइन किया है. विशेषतौर पर सभी 11 डिब्बों पर राजस्थानी लोक नृत्य, लोक कलाएं, तीज त्योहार की झलक नजर आएगी. अलग-अलग थीम के साथ डिजाइन तैयार करवाई गई है. हर डिब्बे पर राजस्थान के अलग-अलग मंदिर, दुर्ग, अन्य पर्यटक स्थल व अभयारण्य नजर आ रहे हैं. इस बार वरिष्ठ नागरिकों को वाघा बॉर्डर का भी भ्रमण कराया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

अजमेर से तीर्थयात्रियों को लेकर ट्रेन रामेश्वरम रवाना, तीन पीढ़ियों ने साथ किया धर्मयात्रा का आगाज़

रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में हो गया है बदलाव, क्या अब आसानी से मिल जाएगा Tatkal Ticket