Rajasthan: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्क अली टांक का निधन, अशोक गहलोत और देवनानी ने दी श्रद्धांजलि

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी अश्क अली टांक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा स्वर्गीय टांक कुशल जनप्रतिनिधि थे. उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक का निधन हो गया

Ashk Ali Tank Died: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद अश्क अली टांक का रविवार को 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया.सोमवार सुबह उनका अंतिम संस्कार जयपुर के विद्याधर नगर स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक के निधन का समाचार बेहद दुखद है. उन्होंने अपनी लम्बी राजनीतिक यात्रा में कई मुकाम हासिल किए.

गहलोत ने आगे लिखा, ''टांक NSUI और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष तथा अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन भी रहे. वे युवाओं में काफी लोकप्रिय थे. पार्टी ने जब भी उन्हें जो जिम्मेदारी दी, उसका उन्होंने पूरी निष्ठा से निर्वहन किया. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैं प्रार्थना करता हूं कि अल्लाह जन्नत में उन्हें आला मुकाम अता करे और परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे.''

वासुदेव देवनानी ने भी जताया शोक 

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी अश्क अली टांक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा स्वर्गीय टांक कुशल जनप्रतिनिधि थे. उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई. मैं दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. परिजनों के अनुसार अश्क अली टांक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान पर किया जाएगा.

ऐसा रहा राजनीतिक सफर 

अश्क अली टांक का जन्म 7 जुलाई 1958 नोहर जिला हनुमानगढ़ में हुआ था. अश्क अली टांक ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र राजनीति से की और कांग्रेस संगठन के विभिन्न पदों पर कार्य किया. वे NSUI और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. इसके बाद उन्होंने राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के रूप में अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाई. वे फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और बाद में राज्यसभा सांसद भी बने.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ से मिलने सेंट्रल जेल जयपुर पहुंचे, पुलिस ने रोका