राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर भंडार में चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, आज तक कभी नहीं आया इतना दान

Shri Sanwalia Seth Mandir: सांवलिया सेठ मंदिर में ऑनलाइन और भेटकक्ष व कार्यालय में आने वाली धनराशि समेत सोना-चांदी व विदेशी मुद्राओं की गिनती बाकी है, जिसका नकद धनराशि की गिनती पूरी होने के बाद हिसाब किताब किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के श्री सांवलिया सेठ मंदिर भंडार में चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त

Shri Sanwalia Seth Mandir: राजस्थान के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भंडार (Sanwalia Seth Mandir Bhandar) के चढ़ावे के अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं. दीपावली के बाद खोले गए दानपात्र के चढ़ावे की 4 चरणों की गिनती में जितना दान आया है. उतना आज तक सांवलिया सेठ के दरबार में कभी नहीं आया. 19 नवंबर को खुल भंडार में आए दान की 5 पांच चरणों की गिनती पूरी हो गई है. गुरुवार को एक बार फिर से पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ छठे चरण की गिनती शुरू होगी.

अभी तक सिर्फ नकद धनराशि की गिनती

बुधवार को सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwalia Seth Mandir) के भंडार की पांचवें चरण की गिनती पूरी हुई, जिसके बाद मंदिर में चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड पीछे छूट गए. दीपावली के बाद खोले गए भंडार में पांच चरणों की गिनती में 40 करोड़ 39 लाख रुपये नकद के रूप में आए हैं. गुरुवार को फिर से छठे चरण की गिनती शुरू होगी. बड़ी बात है कि अभी तक जिनती गिनती हुई है, वह सिर्फ नकद धनराशि (कैश) की हुई है.

सोना-चांदी, विदेशी मुद्रा की गिनती बाकी

श्री सांवलिया सेठ मंदिर (Shri Sanwalia Seth Temple) में ऑनलाइन और भेटकक्ष व कार्यालय में आने वाली धनराशि समेत सोना-चांदी व विदेशी मुद्राओं की गिनती बाकी है, जिसका नकद धनराशि की गिनती पूरी होने के बाद हिसाब किताब किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार में चढ़ावे के रूप में आई नकद धनराशि की चौथे चरण की गिनती में 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपये मिले. 

अब तक भंडार में 40 करोड़ के पार चढ़ावा 

इसके बाद बुधवार को पांचवे चरण की गिनती के बाद चढ़ावे का आंकड़ा 40 करोड़ 39 लाख रुपये पहुंच गया. मतलब पांचवें चरण की गिनती में 4 करोड़ रुपये से अधिक का नकद चढ़ावा मिला है. इससे पहले सितंबर महीने खोले गए सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार में आए चढ़ावे की कुल 09 चरणों में गिनती पूरी हुई थी. उस समय श्री सांवलिया सेठ के भक्तों ने 28 करोड़ रुपये से अधिक का नकद चढ़ावा दिया था. इसके अलावा, दानपात्र से 1.835 किलोग्राम सोना और 143.780 किलोग्राम चांदी भी मिली थी.

Advertisement

खास बात है कि इस बार दीपावली के बाद दो महीने के भंडार खोले गए हैं, जिसमें रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा आया है. एक बात और है, हर बार की तरह, इस बार सांवलिया सेठ मंदिर के अंदर बने चौक में दानराशि की गिनती नहीं हो रही है. बल्कि, मंदिर परिसर में स्थित सत्संग भवन में सीसीटीवी और मैनुअल कैमरों के जरिए भंडार की दानराशि की गिनती हो रही है. भंडार में आए चढ़ावे की गिनती के लिए तीन शिफ्ट में कर्मचारी जुटे हुए हैं.

यह भी पढे़ं-

सांवलिया सेठ से 3 छात्रों ने मांगी मन्नत...पूरी होते दर्शन को गए, 2 की दर्दनाक मौत तीसरा लड़ रहा जिंदगी की जंग

Advertisement

Rajasthan: सांवलिया सेठ के 'खजाने' पर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 'मंदिर की संपत्ति देवता की है, सरकार का खजाना नहीं'