SI पेपर लीक मामले में 5 और सब इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, बीकानेर में 2 तो कोटा में 3 एसआई बर्खास्त

एसआई भर्ती 2021 मामले में एसओजी अब तक करीब 90 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 50 के करीब ट्रेनी एसआई भी हैं. हालांकि, बाद में कई एसआई जमानत पर जेल से रिहा हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SI पेपर लीक केस में 5 सब इंस्पेक्टर बर्खास्त

Rajasthan SI Paper Leak 2021: राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 में गड़बड़ी और पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आरपीएससी और एसओजी को जमकर फटकार लगाई. पेपर लीक और गड़बड़ी के चलते एसआई भर्ती 2021 को लंबे समय से रद्द करने की मांग की जा रही है. इस मामले में करीब 90 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें करीब 50 ट्रेनी एसआई भी शामिल हैं. अब मंगलवार (25 फरवरी) को एसआई भर्ती 2021 से जुड़े मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई. कोटा और बीकानेर में दो महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर समेत 5 एसआई पर गाज गिरी है. 

डमी कैंडिडेट बैठाकर दिलवाई परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, बीकानेर में सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार गोदारा और मंजू बिश्नोई को आईजी ने आदेश जारी करके बर्खास्त किया है. ये दोनों सब इंस्पेक्टर 2021 बैच के हैं. दोनों ने डमी कैंडिडेट बैठाकर अपनी जगह दूसरे से लिखित परीक्षा दिलवाई थी. फिलहाल दोनों अभी न्यायिक हिरासत में जयपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं. श्रवण कुमार गोदारा की हनुमानगढ़ में और मंजू बिश्नोई की बीकानेर पोस्टिंग में थी.

Advertisement

कोटा में 3 सब इंस्पेक्टर बर्खास्त

इसके अलावा कोटा में 3 सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त किया गया है. सब इंस्पेक्टर चेतन सिंह मीणा, रेणु कुमारी और मालाराम बिश्नोई की बर्खास्तगी हुई है. रेणु और मालाराम ने फर्जी तरीके से एसआई भर्ती परीक्षा पास करके नौकरी हासिल की थी. फिलहाल दोनों अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं, जबकि चेतन सिंह मीणा एसआई भर्ती परीक्षा के गड़बड़ी और पेपर लीक मामले में जेल में बंद हैं. कोटा में वर्ष 2024 में भी 4 सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त किया जा चुका है. इस तरह जिले में अब तक कुल 7 सब इंस्पेक्टर पर गाज गिर चुकी है. 

Advertisement

SI पेपर लीक केस में करीब 90 लोग गिरफ्तार

बता दें कि एसआई भर्ती 2021 मामले में एसओजी अब तक करीब 90 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 50 के करीब ट्रेनी एसआई भी हैं. हालांकि, बाद में कई एसआई जमानत पर जेल से रिहा हो गए. उधर हाईकोर्ट की तरफ से ट्रेनी SI की फील्ड ट्रेनिंग पर रोक के आदेश दिए गए हैं. इस आदेश के बाद सभी ट्रेनी SI को उनके संबंधित जिलों से बुलाकर पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए थे. जबकि ट्रेनिंग पूरी कर चुके सब-इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग नहीं करने का आदेश भी जारी किया गया. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- राजस्थान में 577 ट्रेनी SI हाउस अरेस्ट! पुलिस लाइन से बाहर जाने की इजाजत नहीं