SI Paper Leak Case: RPSC के पूर्व सदस्य को हाईकोर्ट से जमानत, चेयरमैन से पहले बेटे-बेटी को SI भर्ती का दिया था पेपर

RPSC के पूर्व सदस्य रामू राम राईका के बेटे-बेटी को आरपीएससी चेयरमैन से पहले ही सब इंस्पेक्टर भर्ती (SI Bharti 2021) भर्ती का पेपर मिल गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RPSC के पूर्व सदस्य को हाईकोर्ट से जमानत

Rajasthan SI Paper Leak Case: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से एक और बड़ी खबर सामने आई है. हाईकोर्ट ने RPSC के पूर्व सदस्य को एसआई पेपर लीक मामले में जमानत दे दी है. हाईकोर्ट ने सभी पक्षों का सुनने के बाद 19 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब सोमवार (01 सितंबर) को हाईकोर्ट से RPSC के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को जमानत मिल गई है. एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में कुल 52 आरोपियों में से अब तक 23 को जमानत मिल चुकी है.

29 लोगों की जमानत खारिज

बाकी 29 लोगों की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज हो गई, जिन लोगों की जमानत याचिका खारिज हुई, नरेशदान चारण, हर्षवर्धन कुमार मीणा, रिंकू कुमार शर्मा, राजेश खंडेलवाल, श्रवण कुमार गोदारा, अशोक सिंह नाथावत, व्रिकमजीत विश्नोई, भागीरथ विश्नोई, तुलछाराम कालेर, राजेंद्र कुमार यादव उर्फ राजू , गोपाल सारण, सोमेश गोदारा, गामाराम, अनिल कुमार मीणा, ओमप्रकाश ढाका, भूपेंद्र सारण, नरपतलाल, विजेंद्र कुमार जोशी, मदनलाल, संदीप कुमार लाटा, रामखिलाड़ी मीणा, पौरव कालेर, वीरेंद्र मीणा, हनुमानाराम, रमेश कुमार विश्नोई, रामस्वरूप मीणा, कुंदन पंड्या, रामनिवास विश्नोई सहित आदित्य उपाध्याय और पुरुषोत्तम दाधिच का नाम शामिल है.

याचिकाकर्ता के वकील वेदांत शर्मा ने बताया कि याचिकाकर्ता लम्बे समय से जेल में है. अभी ट्रायल चल रहा है, इसलिए गिरफ्तार रखने की जरूरत नहीं है. इसी आधार पर कोर्ट ने जमानत दी है. इससे पहले सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में RPSC के पूर्व सदस्य रामू राम राईका के बेटे और बेटी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

बाबूलाल कटारा ने बनाया था पेपर

SOG की चार्जशीट से पता चला कि रामू राम राईका को एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर बाबूलाल कटारा ने उपलब्ध कराया था. बाबूलाल कटारा को तत्कालीन चेयरमैन (अक्टूबर 2020 से 1 दिसंबर 2021 तक) भूपेंद्र सिंह ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी, जिस पर कटारा ने फर्स्ट और सेकेंड पेपर के दो दो सेट तैयार किए और उसे अपने अलमारी रख दिया.

Advertisement

बाद में बाबूलाल कटारा ने रामू राम राईका को पेपर और उसके आंसर की फोटो लेने दी. जिसे रामू राम राईका ने अपने बेटे औऱ बेटी को दिए. एसओजी के मुताबिक, आरपीएससी चेयरमैन से पहले रामू राम राईका के बेटे-बेटी को SI भर्ती का पेपर मिल गया था.

बेटे-बेटी के इंटरव्यू के लिए RPSC चेयरमैन सदस्य से मुलाकात

यही नहीं, आरपीएससी के सदस्य रहे रामू राम राईका ने अपनी बेटी शोभा राईका को इंटरव्यू में अच्छे नंबर दिलाने के लिए तत्कालीन चेयरमैन संजय क्षोत्रिय, सदस्य मंजू शर्मा, संगीता आर्य , जसवंत राठी से मुलाकात की थी. बाद में शोभा राईका बाबूलाल कटारा के इंटरव्यू बोर्ड में आई. बाबूलाल कटारा ने उसे 34 नंबर दिए.

इसके साथ ही बेटे देवेश के इंटरव्यू के लिए रामू राम राईका ने संजय क्षोत्रिय, मंजू शर्मा, संगीता आर्य से मुलाकात की और जसवंत राठी से फोन पर बात की. संजय क्षोत्रिय ने उसे अपने बोर्ड में लिया और देवेश को 28 अंक दिए.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

RPSC के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज; 60 लाख में बेचा था शिक्षक भर्ती का पेपर

SI Paper Leak Case: SOG की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, RPSC चेयरमैन से पहले रामूराम राईका के बेटे-बेटी को मिल गया था पेपर, अब कई बड़े नाम रडार में

Advertisement