SI Paper Leak: 28 लाख रुपये में साल्व्ड पेपर की डील, रिजल्ट में चौंकाने वाले नंबर... SI पेपर लीक केस में बड़ी गिरफ्तारी

महेंद्र कुमार चौधरी ने एसआई पेपर लीक के सरगना विनोद कुमार से 28 लाख रुपये में साल्व्ड पेपर खरीदा और परीक्षा दी. बाद में जब एसआई भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी किया गया तो महेंद्र के रिजल्ट में चौंकाने वाले नंबर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान: SI पेपर लीक केस में बड़ी गिरफ्तारी
NDTV

Rajasthan SI Paper Leak Case: राजस्थान में एसआई पेपर लीक से जुड़े मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पेपर लीक मामले में शामिल एक आरोपी महेन्द्र कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. जिसने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का लीक पेपर खरीदा और उसको पढ़ने के बाद परीक्षा दी थी. इसके बाद एसआई भर्ती के रिजल्ट में उसका चौंकाने वाले नंब मिले थे. हालांकि, ओबीसी कैटेगरी में मेरिट कम रहने के कारण एसआई भर्ती 2021 में उसका अंतिम चयन नहीं हो सका.

02 दिसंबर को महेंद्र की हुई गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, एसआई पेपर लीक केस की जांच में पता चला कि जयपुर निवासी महेंद्र कुमार चौधरी ने लीक पेपर को पढ़कर परीक्षा दी थी. पेपर लीक केस में उसकी संलिप्तता पाए जाने पर उसे एसओजी ने 02 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया है. एसओजी के अनुसार, जयपुर ग्रामीण में थाना सामोद के नाडा की ढाणी निवासी महेंद्र कुमारी चौधरी (34 वर्ष) ने परीक्षा से पहले SI भर्ती 2021 का लीक पेपर खरीदा था. इसके बाद उसने पेपर पढ़कर परीक्षा दी.

विनोद रेवाड़ से 28 लाख में खरीदा साल्व्ड पेपर

एसओजी ने बताया कि आरोपी महेंद्र कुमार चौधरी ने एसआई पेपर लीक के सरगना विनोद कुमार जाट उर्फ विनोद रेवाड़ से 28 लाख रुपये में सौदा किया था. इसके बाद उसने 14 सितंबर 2021 को परीक्षा से पहले दोनों पारियों के लीक हुए साल्व्ड पेपर पढ़े और उसी के आधार पर उसने लिखित परीक्षा थी. बाद में जब एसआई भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी किया गया तो महेंद्र के रिजल्ट में चौंकाने वाले नंबर आए.

कम मेरिट के चलते नहीं हुआ सलेक्शन 

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में महेंद्र कुमार चौधरी ने हिंदी विषय में 200 में से 137.21 नंबर और सामान्य ज्ञान में 200 में से 158.59 नंबर हासिल किए. संयुक्त मेरिट में उसका क्रमांक 474 आया, लेकिन ओबीसी कैटेगरी में मेरिट कम रहने के कारण अंतिम चयन नहीं हो सका. फिलहाल एसओजी की टीम ने महेंद्र चौधरी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेशी के बाद 08 दिसंबर तक रिमाण्ड पर लिया है. इस दौरान महेंद्र से एसआई पेपर लीक केस में पूछताछ की जाएगी. 

Advertisement

डमी कैंडिडेट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं, एक दूसरे मामले में एसओजी ने डमी कैंडिडेट के जरिए ग्राम सेवक की नौकरी पाने वाले गिरफ्तार किया है. आरोपी लाडूराम पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था. बाड़मेर निवासी लाडूराम ने डमी कैंडिडेट बैठाकर ग्राम सेवक की नौकरी ले बैठा था. अब अपने फर्जीवाड़े की वजह से एसओजी की गिरफ्तार में आ गया है.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में SOG की बड़ी कार्रवाई, तीन डॉक्टर गिरफ्तार... 16 लाख में खरीदा फर्जी सर्टिफिकेट