Rajasthan Politics: राजस्थान में काफी समय से एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग हो रही है. भजनलाल के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी इस भर्ती को रद्दे करने के समर्थन में हैं और वह लगातार इस पर बयानबाजी कर रहे हैं. एसआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर किरोड़ी लाल कई बार बड़े दावे कर चुके हैं. उधर राजस्थान हाईकोर्ट में एसआई भर्ती परीक्षा से जुड़े अलग-अलग मामलों में सुनवाई भी हो रही है. संसद में बजट सत्र के दौरान राजस्थान एसआई भर्ती रद्द करने का मुद्दा लोकसभा में भी उठा है.
लोकसभा में SI भर्ती का उठा मुद्दा
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को लोकसभा में राजस्थान एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग की. बेनीवाल ने कहा कि हमारे राजस्थान के अंदर पेपर लीक के मामले बहुत होते हैं. पूर्ववर्ती सरकार के समय और अभी की सरकार में भी एक आध पेपरलीक की घटनाएं हुईं हैं. एसआई भर्ती के अंदर आरपीएससी के एक सदस्य को पकड़ा और 50 ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी हुई, उनमें कुछ की जमानत हो गई.
हनुमान बेनीवाल बोले- इसे रद्द किया जाए
आरएलपी मुखिया ने आगे कहा कि सरकार राजस्थान में तमाम भर्ती के पेपर लीक के उन मगरमच्छों को नहीं पकड़ पा रही है, जिन्होंने पेपर लीक जैसी घटनाओं को अंजाम दिया. उन्हें उपचुनाव में जमानत जब्त कराने के कारण गिरफ्तारी में छूट मिली है. कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव में पांच जगहे अपनी जमानत जब्त करा ली और कहा, पकड़ो मत. मैं मांग करता हूं कि आप इस एसआई भर्ती को रद्द करें. बीजेपी नेताओं की मांग थी और स्वयं मुख्यमंत्री कह रहे थे कि हमारी सरकार बनते ही हम एसआई भर्ती को रद्द करेंगे. ऐसे में इन भर्तियों को रद्दे करें ताकि राजस्थान और देश के अंदर नया संदेश जाए.
हनुमान बेनीवाल पहले लगा चुके गंभीर आरोप
इससे पहले हनुमान बेनीवाल एसआई भर्ती को लेकर बड़ी दावा कर चुके हैं. बीते दिनों नागौर सांसद ने कहा कि राजस्थान सरकार के दो मंत्री और उनकी गर्लफ्रेंड भी इसमें संलिप्त हैं. इसी वजह से एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं हो रही है. एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार मैं बैठे जिन लोगों के इशारे पर चल रहे हैं, वो लोग डरे हुए हैं कि भर्ती रद्द होने पर उनकी बदनामी होगी. उन्होंने कहा कि ये लोग अंदर ही अंदर डरे हुए हैं और उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं.