राजस्थान पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर की होगी भर्ती, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

सरकार ने 5 साल बाद सब इंस्‍पेक्‍टर (SI) भर्ती के ल‍िए हरी झंडी दे दी है. राजस्‍थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को प्रस्‍ताव भेजा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

राजस्थान सरकार ने पांच साल बाद सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती को हरी झंडी दे दी है. पुलिस विभाग में 383 पदों पर एसआई भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को प्रस्ताव भेजा गया है. इससे पहले वर्ष 2021 में एसआई भर्ती हुई थी, जो पेपर लीक के कारण विवादों में आ गई है. परीक्षा को रद्द करने की मांगें भी हो रही हैं.  2021 में चयनित एसआई अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक उन्हें पोस्टिंग नहीं दी गई है. 

न‍िष्‍पक्ष होगी भर्ती 

राज्य सरकार और RPSC इस बार पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरत रही है, जिससे नई भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और भरोसेमंद रहे.  एडीजी (R&PB हेडक्वार्टर) विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि इस नई भर्ती प्रक्रिया से राज्य पुलिस बल को नई ऊर्जा मिलेगी और युवाओं के लिए यह एक भरोसेमंद भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी. 

Advertisement

2021 में हुई भर्ती को रद्द करने की मांग 

2021 में सब इंस्‍पेक्‍टर की भर्ती हुई थी, लेक‍िन पेपर लीक होने के चलते भर्ती रद्द करने की मांग की जा रही है. भर्ती के टॉपर नरेश खिलेरी सहित 51 चयनित एसआई गिरफ्तार हुए थे.  एसओजी, पुलिस मुख्यालय और मंत्रिमंडलीय कमेटी ने भर्ती परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश कर दी. लेकिन, सरकार अभी कोई फैसला नहीं ली है. मामला राजस्‍थान हाईकोर्ट में है.

Advertisement

2 मई को होगी अगली सुनवाई 

हाईकोर्ट यह कह चुका है कि सरकार अपना अंतिम फैसला बताए, सरकार ने अंतिम निर्णय लेने के लिए वक्त मांगा है. इस प्रकरण की अगली सुनवाई 2 मई को होनी है. इस मामले की जांच कर रही एसओजी (विशेष कार्यबल) ने 50 से अधिक डमी एसआई को गिरफ्तार किया है. सभी फर्जी सब इंस्पेक्टरों को राजस्थान पुलिस द्वारा निलंबित कर दिया गया है. जांच अभी भी जारी है और संभावना है कि आने वाले दिनों में और भी नाम सामने आ सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीट यूजी परीक्षा  4 मई को होगी, अजमेर और किशनगढ़ में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए