SI भर्ती परीक्षा राजस्थान सरकार के लिए बनी 'अग्निपरीक्षा', 2021 में पेपर लीक विवाद के बाद आयोजन चुनौतीपूर्ण  

भर्ती परीक्षा का आयोजन दो चरण में होगा. पहला पेपर हिंदी का और दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान और विज्ञान का होगा. दोनों ही पेपर के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. पहली पारी यानी पहले पेपर का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे और दूसरे पेपर का समय दोपहर 3 से शाम 5 बजे का रखा गया है. परीक्षा में कुल अधिकतम अंक 400 है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SI एग्जाम इस साल अप्रैल में आयोजित किया जाएगा.

Rajasthan Public Service Commission SI Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एसआई भर्ती 2025 की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी है. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 और 6 अप्रैल को दो चरणों में होगा. भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 1015 पदों को भरा जाएगा. करीब 7.75 लाख अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत है. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन सरकार के लिए भी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. क्योंकि पिछली SI भर्ती 2021 विवादों में घिरी रही. अभी तक उस भर्ती का हल नहीं निकला है. राजनीतिक गलियारों में भी भर्ती परीक्षा विवादों और चर्चा का कारण रही. भर्ती ने केवल अभ्यर्थियों को नहीं सरकारों को भी परेशान किया. 

प्रदेश में मौजूद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसी भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार को खूब घेरा. इस राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी भी लगातार चल रहा है. इसी बीच अब नई SI भर्ती का आयोजन हो रहा है. 

''उम्मीद है कि इस बार ये भर्ती पारदर्शी रूप से हो जाए''

परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यही उम्मीद है कि इस बार ये भर्ती पारदर्शी रूप से हो जाए. पिछली भर्ती में हुए फर्जीवाड़े के कारण मेरे जैसे कई अभ्यर्थी रह गए. सरकार इसी भर्ती परीक्षा को सुलझाने के दावे के साथ सत्ता में आई थी तो हमें उम्मीद है. अब इस भर्ती को अच्छे से करवाया जाएगा. 

साथ ही, ये भर्ती दो दिन में हो रही है. हमारी मांग है इसे एक दिन में करवाया जाए. क्योंकि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अक्सर विवादों में रहती है. इससे कई बार असमंजस होता है. 

Advertisement

''पिछली भर्ती का भी निपटारा होना चाहिए''

वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि इस परीक्षा के साथ साथ पिछली भर्ती का भी निपटारा होना चाहिए. ताकि इस भर्ती में कॉम्पीटिशन कम हो. वे अभ्यर्थी जिनका चयन उस भर्ती में हुआ है, असमंजस की स्थिति में वे भी यह परीक्षा दे रहे हैं. उम्मीद है अबकी बार भर्ती परीक्षा सही से होगी. 

क्या है पेपर का पैटर्न ? 

भर्ती परीक्षा का आयोजन दो चरण में होगा. पहला पेपर हिंदी का और दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान और विज्ञान का होगा. दोनों ही पेपर के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. पहली पारी यानी पहले पेपर का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे और दूसरे पेपर का समय दोपहर 3 से शाम 5 बजे का रखा गया है. परीक्षा में कुल अधिकतम अंक 400 है.

Advertisement

प्रत्येक पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों को क्वालीफाई करने के लिए हर पेपर में न्यूनतम 36 प्रतिशत और दोनों को मिलाकर औसतन 40 प्रतिशत नंबर लाना अनिवार्य है. परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा देंगे. इसके बाद साक्षात्कार होगा. जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेरिट लिस्ट साक्षात्कार और लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी. 

कुल पदों का वर्गीकरण 

भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 1015 पदों को भरा जाएगा. इसमें उप निरीक्षक के 896 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र, 4 पद सहरिया जनजाति के लिए और 25 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए वर्गीकृत किए गए हैं. वहीं, इसके अलावा 26 पद उपनिरीक्षक (आईबी) और 64 पद प्लाटून कमांडर (आरएसी) के लिए है.

Advertisement