Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुसने लगा है, जिससे लोगों को रोजमर्रा के कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण कभी नदी के तेज बहाव में बस के बह जाने, तो कभी जायरीनों के बह जाने जैसे भयावह दृश्य देखने को मिल रहे हैं.
सड़क के किनारे तैरने लगी है मछलियां
हाल ही में नागौर के रियांबी में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जहां पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नाले और तालाब उफान पर हैं. ग्रामीणों के अनुसार, लांपोलाई तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां पाई जाती हैं . भारी बारिश के कारण तालाब के उफान पर आने से उसकी मछलियां पानी के साथ सड़कों पर आ गई. जिससे सड़क के किनारे पानी में रेंगती ये मछलियां साफ देखी जा सकती हैं, और इनके ऊपर आने के बाद इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है.
बूंदी में खेतों में खड़ी खरीफ की फसल बर्बाद
इसी तरह,
बूंदी में सड़कें बनी दरियां
Photo Credit: NDTV
जिले में भी बाढ़ और बारिश से हालात बेहद खराब हैं. जिले के दुगारी गाँव में भी हालात जस के तस हैं. लोग पानी के बीच अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. भारी बारिश के बाद से बिजली आपूर्ति ठप है. खाने-पीने का सामान खराब हो गया है. कई लोगों के पालतू मवेशी भी लापता हैं. घरों में रहने वाले लोग अपने घरों में कैद हैं. बांसी जाने वाली सड़क जलमग्न है. केवल ट्रैक्टर या जेसीबी मशीन ही गुजर सकती है. खेत पानी से लबालब भरे हैं. जिसमें खड़ी खरीफ की फसल बर्बाद हो गई है.
जोधपुर में जेसीबी से पानी पार करते लोग
Photo Credit: NDTV
जोधपुर में घुटनों तक भरा पानी
उधर, ब्लू सिटी बारिश ने कहर बरपा रखा है. बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.शनिवार को हुई बारिश के बाद हालात ऐसे हो गए कि जोधपुर जयपुर हाईवे के बनाड़ रोड पर वाहन फंस गए. जिससे कई वाहन रुक गए, तो कुछ जेसीबी की मदद से सड़क पार करते नजर आए.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर के नारी निकेतन में दुष्कर्म! डॉक्टर और 3 महिला कार्मिक के खिलाफ केस दर्ज