Rajasthan Rain: राजस्थान में बारिश से हालात बेकाबू, शहर बने समंदर, सड़कों पर तैरने लगीं मछलियां

राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. नागौर, जोधपुर, बूंदी में हालात भयावह होते जा रहे. नागौर में मछलियां तलाब से निकलकर सड़कों पर तैरने लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सड़कों पर तैरती हुई मछलियां

Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुसने लगा है, जिससे लोगों को रोजमर्रा के कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण कभी नदी के तेज बहाव में बस के बह जाने, तो कभी जायरीनों के बह जाने जैसे भयावह दृश्य देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

सड़क के किनारे तैरने लगी है मछलियां

हाल ही में नागौर के रियांबी में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जहां पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नाले और तालाब उफान पर हैं. ग्रामीणों के अनुसार, लांपोलाई तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां पाई जाती हैं . भारी बारिश के कारण तालाब के उफान पर आने से उसकी मछलियां पानी के साथ सड़कों पर आ गई. जिससे सड़क के किनारे पानी में रेंगती ये मछलियां साफ देखी जा सकती हैं, और इनके ऊपर आने के बाद इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है.

Advertisement

बूंदी में खेतों में खड़ी खरीफ की फसल बर्बाद

इसी तरह,

बूंदी में सड़कें बनी दरियां
Photo Credit: NDTV

जिले में भी बाढ़ और बारिश से हालात बेहद खराब हैं. जिले के दुगारी गाँव में भी हालात जस के तस हैं. लोग पानी के बीच अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. भारी बारिश के बाद से बिजली आपूर्ति ठप है. खाने-पीने का सामान खराब हो गया है. कई लोगों के पालतू मवेशी भी लापता हैं. घरों में रहने वाले लोग अपने घरों में कैद हैं. बांसी जाने वाली सड़क जलमग्न है. केवल ट्रैक्टर या जेसीबी मशीन ही गुजर सकती है. खेत पानी से लबालब भरे हैं. जिसमें खड़ी खरीफ की फसल बर्बाद हो गई है. 

Advertisement

जोधपुर में जेसीबी से पानी पार करते लोग
Photo Credit: NDTV

जोधपुर में घुटनों तक भरा पानी

उधर, ब्लू सिटी बारिश ने कहर बरपा रखा है. बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.शनिवार को हुई बारिश के बाद हालात ऐसे हो गए कि जोधपुर जयपुर हाईवे के बनाड़ रोड पर वाहन फंस गए. जिससे कई वाहन रुक गए, तो कुछ जेसीबी की मदद से सड़क पार करते नजर आए.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर के नारी निकेतन में दुष्कर्म! डॉक्टर और 3 महिला कार्मिक के खिलाफ केस दर्ज