Rajasthan: राजस्थान के 2 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की गाड़ी पर पथराव, सीएम भजनलाल शर्मा-गहलोत कर चुके हैं सम्मान

Dungarpur News: हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी बलवाड़ा रेलवे फाटक पर पथराव की एक दर्जन से अधिक घटना हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Social media influencers Mehul Chaubisa & Ritik Rathore attacked: राजस्थान के वागड़ अंचल के 2 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मेहुल चौबीसा और ऋतिक राठौड़ की कार पर पथराव हुआ. घटना रविवार (9 नवंबर) देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवाड़ा रेलवे फाटक की है. इस पथराव में मेहूल चौबीसा के सिर पर चोट लगी. हालांकि ऋतिक राठौड़ को पत्थर नहीं लगने से बच गए, लेकिन अचानक हुए हादसे के बाद से ही घबराए हुए हैं. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही मेहुल को सिर पर चोट लगी, उन्होंने कार की ओर भागकर बैठने की कोशिश की. तभी कार पर भी पथराव शुरू हो गया. इसमें कार के आगे और पीछे दोनों शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.

वायरल हुई खबर, फैंस पहुंचे हॉस्पिटल

घायल मेहुल चौबीसा किसी तरह अपनी ही कार लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर पर दो टांके लगाए और उन्हें वार्ड में भर्ती किया. देर शाम को सोशल मीडिया में पत्थरबाजी की सूचना वायरल होने के बाद दोनो के शुभचिंतक भी जिला अस्पताल में पहुंचे, जहां पर उसकी कुशलक्षेम पूछी गई.

भजनलाल शर्मा और गहलोत भी कर चुके हैं सम्मानित

दरअसल, मेहुल, उसके भाई यनिश चौबीसा और ऋतिक राठौड़ रविवार को निजी कार्य से रतनपुर गए थे. देर रात करीब 9 बजे वे कार से डूंगरपुर लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई.

बता दें कि दोनों रोजमर्रा से जुड़े वीडियो को स्थानीय भाषा 'वागड़ी' में बनाते हैं. इसके चलते उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वो लाखों फॉलोवर्स से जुड़ते हैं. दोनों इंफलुएंसर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सम्मानित कर चुके है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः नोटों की गड्डी दिखाकर बुजर्ग महिला की सोने की बालियां उड़ाई, आरोपियों ने थमा दिए कागज के टुकड़े