राजस्थान: पटवारी भर्ती में फर्जीवाड़े पर SOG का बड़ा एक्शन, डमी कैंडिडेट... फर्जी डिग्री मुहैया कराने वाला गिरफ्तार

पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में बलराम मीणा ने डमी अभ्यर्थी बैठाकर सरकारी नौकरी हासिल की थी. साथ ही उसकी बीएससी की डिग्री भी फर्जी निकली, जिसे मांगीलाल ने मुहैया करवाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फर्जी डिग्री मुहैया कराने वाला गिरफ्तार
NDTV

Rajasthan News: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करने, डमी अभ्यर्थी बैठाने और फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी हासिल करने के मामले में एसओजी का एक्शन लगातार जारी है. एसओजी की कार्रवाई और जांच के दौरान हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच राजस्थान एसओजी ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी हासिल करने वाले मुख्य आरोपी बलराम मीणा को फर्जी बीएससी डिग्री उपलब्ध करन वाले को गिरफ्तार किया है. 

परीक्षा में बैठाया डमी कैंडिडेट

एसओजी के एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर बूंदी जिले में गठित कमेटी को अभ्यर्थी बलराम मीणा के आवेदन पत्र में लगी फोटो और वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी के फोटो हस्ताक्षर में असमानता मिली. इस पर एसओजी को सूचना दी गई. बाद में एसओजी की जांच में पता चला कि आरोपी बलराम मीणा ने डमी अभ्यर्थी बैठकर पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में सरकारी नौकरी हासिल की थी.

उसकी जगह पर परीक्षा में उमेश कुमार चौधरी ने डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दी थी. उमेश चोधरी से आरोपी बलराम मीणा का संपर्क करवाने में मनफूल सिंह धायल प्रमुख माध्यम बना था. एसओजी आरोपी उमेश चौधरी और मनफूल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

फर्जी डिग्री मुहैया करवाने वाला गिरफ्तार

एसओजी की जांच में यह भी पता चला कि बलराम मीणा ने दस्तावेज सत्यापन के दौरान जो डिग्री पेश की थी, वह फर्जी है. पूछताछ में पता चला कि बलराम मीणा को मांगीलाल ने फर्जी मार्कशीट और डिग्री मुहैया करवाई थी. जिसके बाद बलराम को फर्जी डिग्री मुहैया करवाने वाले मांगीलाल को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

राजस्थान में SOG की बड़ी कार्रवाई, तीन डॉक्टर गिरफ्तार... 16 लाख में खरीदा फर्जी सर्टिफिकेट

SI Paper Leak: 28 लाख रुपये में साल्व्ड पेपर की डील, रिजल्ट में चौंकाने वाले नंबर... SI पेपर लीक केस में बड़ी गिरफ्तारी