Rajasthan: दामाद ने दो दिन पहले सास को मारी थी गोली, आज अस्पताल में मौत ; परिजनों ने किया प्रदर्शन  

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस बीच आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Banswara News: बांसवाड़ा शहर में 21 दिसंबर की रात एक पारिवारिक विवाद के चलते दामाद अजय ने अपनी सास नंदा पर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल नंदा को इलाज के लिए उदयपुर ले जाया गया, लेकिन बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है, और मृतका के परिजनों ने आरोपी पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है.

पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने जानबूझकर महिला पर जानलेवा हमला किया है. उन्होंने आरोपी अजय की गिरफ्तारी और उसे फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हुए कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक आरोपी को कड़ी सजा नहीं मिलती, वे शांत नहीं बैठेंगे.

परिजनों ने किया प्रदर्शन 

प्रदर्शन के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस बीच आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ? 

बांसवाड़ा शहर के राज तालाब थाना क्षेत्र में  21 दिसंबर की रात एक सनसनीखेज घटना में दामाद ने अपनी सास को गोली मार दी थी. बाइक पर आए दो लोगों ने घर के बाहर बैठी महिला नंदा पर हमला किया था.  गोली महिला के पेट में लगी थी. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल नंदा को तुरंत महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया था. 

Advertisement

हमलावर गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए थे. कहा जा रहा है कि  काफी समय से दामाद अजय का ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. इससे पहले भी अजय ने पीहर में रह रही अपनी पत्नी पर चाकू से हमला किया था. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान के श्रीगंगानगर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF जवानों ने किया ढेर, जेब से बरामद हुआ ये सामान

Advertisement