Rajasthan: मां के दाह संस्कार के लिए भिड़ गए बेटे, कई घंटे रखा रहा शव; पुलिस ने सुलझाया मामला 

खबर लगते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को समझाइश की. कुछ देर तक विवाद चलता रहा, लेकिन आखिरकार पुलिस की समझाइश और परिवार के बुजुर्गों की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मृतका

Kishangarh News: किशनगढ़ में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला के दाह संस्कार को लेकर उसके पाँच बेटों के बीच विवाद खड़ा हो गया. मृतका की उम्र लगभग 85 वर्ष बताई जा रही है. अचानक निधन के बाद अंतिम संस्कार को लेकर परिवार दो हिस्सों में बंट गया.

जानकारी के अनुसार, मृतका का एक बेटा हिम्मत सिंह, जो किशनगढ़ में ही रहता है, अपनी माँ का अंतिम संस्कार यहीं करने पर अड़ा रहा. हिम्मत सिंह का कहना था कि उसने माँ की सेवा की है, इसलिए संस्कार भी किशनगढ़ में ही होना चाहिए. दूसरी ओर मृतका के बाकी चार बेटे, जो डिगी कुड़थल में रहते हैं, शव को वहाँ ले जाकर अंतिम संस्कार करना चाहते थे. इसी मुद्दे को लेकर परिवार में खींचतान शुरू हो गई.

पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को समझाइश की 

स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब मृतका का पीहर पक्ष भी किशनगढ़ स्थित सवतसर मोक्ष धाम पहुँच गया. दोनों पक्षों के बीच बहस तेज हो गई और माहौल बिगड़ने लगा. खबर लगते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को समझाइश की. कुछ देर तक विवाद चलता रहा, लेकिन आखिरकार पुलिस की समझाइश और परिवार के बुजुर्गों की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ.

तय हुआ कि पाँचों बेटे मिलकर दाग संस्कार करेंगे. इसके बाद संयुक्त रूप से क्रिया क्रम शुरू किया गया. इस तरह, थोड़े समय तक उपजे विवाद के बाद मामले का समाधान हो गया और बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण ढंग से शुरू किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- CM भजनलाल सांगानेर को 700 करोड़ का देंगे तोहफा, 16 पर‍ियोजनाओं का श‍िलान्‍यास और लोकार्पण आज