राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल का RCA की एडहॉक कमेटी पर सख्ती, भेजी एक साथ दो नोटिस

राजस्थान राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल ने राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की एडहॉक कमेटी पर सख्ती दिखाते हुए दो नोटिस जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Sports Council: राजस्थान की राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल ने राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की एडहॉक कमेटी पर सख्ती बरती है. काउंसिल ने सख्ती बरतते हुए एडहॉक कमेटी को दो नोटिस भेजी है. वहीं इन दोनों नोटिस का एडहॉक कमेटी से जवाब मांगा है. स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा भेजे गए नोटिस में एक नोटिस RCA के लेटर हेड में गड़बड़ी से जुड़ा है. जबकि दूसरा नोटिस वित्तीय लेखा-जोखा को लेकर दिया गया है. अब RCA को स्पोर्ट्स काउंसिल को इस नोटिस का जवाब देना है.

राजस्थान राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल ने राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की एडहॉक कमेटी पर सख्ती दिखाते हुए दो नोटिस जारी किए हैं. पहला नोटिस RCA के लेटरहेड पर सवाई मानसिंह स्टेडियम का पता उपयोग करने को लेकर है, जबकि दूसरा नोटिस वार्षिक खेल गतिविधियों और वित्तीय लेखा-जोखा उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में दिया गया है.

Advertisement

RCA के लेटर हेड पर सवाई मानसिंह स्टेडियम का पता

स्पोर्ट्स काउंसिल ने RCA से पूछा है कि जब उसका कार्यालय सवाई मानसिंह स्टेडियम में नहीं है, तो फिर एडहॉक कमेटी आधिकारिक लेटरहेड पर स्टेडियम का पता क्यों इस्तेमाल कर रही है. वहीं, दूसरे नोटिस में RCA से पिछले एक साल की खेल गतिविधियों और वित्तीय विवरण की रिपोर्ट मांगी गई है.

Advertisement

एडहॉक कमेटी में बदलाव तय

RCA की मौजूदा एडहॉक कमेटी का कार्यकाल आज ख़त्म हो है. पिछले एक साल में चार बार तीन-तीन महीने का कार्यकाल बढ़ाया गया, लेकिन चुनाव अब तक नहीं हो सके हैं. अब स्पोर्ट्स काउंसिल ने साफ संकेत दिए हैं कि इस बार एडहॉक कमेटी में बदलाव तय है और नए सदस्यों को हर हाल में तीन महीने के भीतर चुनाव कराना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम को क्यों मिली धमकी, जेल में किराए पर मोबाइल... 3 लाख का कर्ज; आरोपी ने बताई फोन करने की वजह

यह भी पढ़ेंः SP के व्यवहार से नाराज हुई जयपुर कोर्ट की जज, कर दिया 2 घंटे कोर्ट रूम के बाहर खड़ा

Topics mentioned in this article