राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया, इतने पदों पर होगी भर्ती 

भर्ती परीक्षा में नॉन टीएसपी एरिया के सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 अंक, एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, EWS के अभ्यर्थियों को 55 अंक न्यूनतम लाना अनिवार्य होगा. वहीं, विधवा, परित्यकता, एक्स सर्विसमेन को 50 अंक, निशक्तजन श्रेणी के अभ्यर्थी को 40 अंक और सहारिया जनजाति के अभ्यर्थी को 36 अंक लाने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Third Grade Teacher Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया. लेवल-1 के लिए 5 हजार 636 पद और लेवल - 2 (संस्कृत शिक्षा) के लिए 2 हजार 123 पद घोषित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन 7 नवम्बर से 6 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 तक होगा. संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-प्रथम (संस्कृत) में 187 पद, प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-प्रथम (सामान्य) में 449 पद है. वहीं प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लेवल-1 के लिए 5 हजार पदों की घोषणा की है. 

भर्ती की घोषणा के साथ ही उनकी आस बंधी

वहीं, लेवल 2 में संस्कृत विषय में 389 पद, हिंदी विषय में 174, अंग्रेजी विषय में 221, सामाजिक ज्ञान विषय में 296 और गणित और विज्ञान विषय में 1043 पदों की घोषणा की है. राज्य में थर्ड ग्रेड टीचर की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे. अब भर्ती की घोषणा के साथ ही उनकी आस बंधी है.

संस्कृत शिक्षा विभाग के अभ्यर्थियों को अलग से आवेदन करना होगा 

लेवल-1 की भर्ती परीक्षा में प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा दोनों के लेवल -1(सामान्य) की परीक्षा साथ होगी, लेकिन संस्कृत शिक्षा विभाग के अभ्यर्थियों को अलग से आवेदन करना होगा. प्रारम्भिक शिक्षा विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-प्रथम (सामान्य शिक्षा) के पद हेतु निर्धारित योग्यताधारी आवेदकों को एक ही आवेदन करना होगा. आवेदक को उक्त दोनों विभागों की प्राथमिकता क्रम आवेदन में भरना अनिवार्य होगा. 

वहीं, संस्कृत शिक्षा विभाग के प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल प्रथम (संस्कृत शिक्षा) के पदो हेतु अलग से आवेदन करना होगा. संस्कृत शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती लेवल प्रथम (संस्कृत शिक्षा) के पदो हेतु अलग से भर्ती का आयोजन होगा. 

Advertisement

न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य होगा

भर्ती परीक्षा में नॉन टीएसपी एरिया के सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 अंक, एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, EWS के अभ्यर्थियों को 55 अंक न्यूनतम लाना अनिवार्य होगा. वहीं, विधवा, परित्यकता, एक्स सर्विसमेन को 50 अंक, निशक्तजन श्रेणी के अभ्यर्थी को 40 अंक और सहारिया जनजाति के अभ्यर्थी को 36 अंक लाने होंगे.  इसके अलावा टीएसपी एरिया में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को 60 अंक, एससी, ओबीसी, एमबीसी, EWS के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55 अंक, एसटी और विधवा परित्यकता के अभ्यर्थी को 36 अंक लाने अनिवार्य होंगे.

यह भी पढ़ें- 'मेरा सांसद बनना एक राजनीतिक दुर्घटना थी' बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने ऐसा क्यों कहा?