राजस्थान में हैकर्स लेंगे कर्मचारी चयन बोर्ड का टेस्ट! भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने की नई तरकीब

बोर्ड आने वाले समय में परीक्षाओं का आयोजन टैबलेट के माध्यम से करने पर विचार कर रहा है. अगर हैकर्स कल टेस्ट को हैक नहीं कर पाते हैं तो आने वाले दिनों में टैबलेट पर परीक्षाएं होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड नई पहल कर रहा है. बोर्ड ऑनलाइन परीक्षाओं के आयोजन को पारदर्शी तरीके से कराने के प्रयास में जुटा है. बोर्ड यह भर्ती परीक्षाएं टैबलेट से कराएगा, लेकिन इससे पहले बोर्ड ने इसको परखने जा रहा है. इसके लिए बोर्ड ने हैकर्स को बुलाया है. 26 और 27 नवंबर को बोर्ड के कार्यालय दुर्गापुरा में 400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे और हैकर्स उस दौरान इसे हैक करने की कोशिश करेंगे.

IIT-MNIT एक्सपर्ट करेंगे मॉनिटरिंग

इस दौरान आईआईटी कानपुर और एमएनआईटी के एक्सपर्ट इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. बोर्ड ने इसके लिए विद्यार्थियों से वॉलंटियर के रूप में सहयोग मांगा था. बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इसके लिए आवेदन भेजे थे. बोर्ड ने अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए हैं. 400 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है. मॉक टेस्ट में भर्ती परीक्षा की पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. बोर्ड आने वाले समय में परीक्षाओं का आयोजन टैबलेट के माध्यम से करने पर विचार कर रहा है.

टैबलेट से बेस्ड टेस्ट कराने पर विचार

अगर हैकर्स कल टेस्ट को हैक नहीं कर पाते हैं तो आने वाले दिनों में टैबलेट पर परीक्षाएं होंगी. अगर हैकर्स इसे हैक कर लेते हैं तो इस पर फिर से विचार किया जाएगा. दरअसल पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए ऑनलाइन माध्यम चुना जाता है, लेकिन बड़ी परीक्षा में कंप्यूटर की कमी इन परीक्षाओं के आयोजन में मुश्किल बढ़ाती है. इसलिए बोर्ड टैबलेट बेस्ड टेस्ट के आयोजन का नवाचार कर रहा है.

इन टैबलेट को टेंडर निकाल कर मंगवाया जाएगा. इसके बाद परीक्षाओं का आयोजन हो पाएगा. बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज कहते हैं, "फिलहाल छोटी भर्ती परीक्षाओं में इसे इस्तेमाल किया जाएगा. परिणाम अच्छे रहे तो बोर्ड इसके स्केल को बढ़ाएगा. हम चाहते हैं कि परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हो ताकि सही विद्यार्थियों को मौका मिल पाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

फोन टैपिंग केस में अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा को गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद मिली जमानत

कभी इन दो दिग्गजों की बदौलत कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा था मेवाड़-वागड़, वहां जमानत भी नहीं बचा पा रही पार्टी

Advertisement