GST Raid News: राजस्थान में एक साथ 110 जगह स्टेट GST टीम की छापेमारी, 200 करोड़ की टैक्स चोरी उजागर

GST Raid In Rajasthan: राजस्थान में लंबे समय से अलग-अलग सेक्टर्स में व्यापारियों के टैक्स चोरी में शामिल होने की सूचना मिल रही थी. आने वाले दिनों स्टेट GST टीम की और कार्रवाई देखने को मिल सकती है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में एक साथ 110 जगह GST टीम की छापेमारी

Rajasthan News: राजस्थान में टैक्स चोरी के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है. राज्य के वाणिज्य कर विभाग (स्टेट GST) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग ने प्रदेशभर में एक साथ 110 व्यावसायिक ठिकानों पर चापेमारी करते हुए करीब 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों स्टेट GST टीम की और कार्रवाई देखने को मिल सकती है.  

लंबे समय से टैक्स चोरी की सूचना

अधिकारियों के अनुसार, राजस्थान में लंबे समय से प्लाईवुड, सैनेटरी आइटम, लोहा स्क्रैप, टाइल्स, खाद्य तेल, होटल, कपास, टिम्बर, रियल एस्टेट सहित कई सेक्टर्स में व्यापारियों के टैक्स चोरी में शामिल होने की सूचना मिल रही थी. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है. 

प्रदेश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर विभिन्न सेक्टर्स में एक साथ कार्रवाई हुई है. जिससे टैक्स चोरी में लिप्त व्यापारियों में हड़कंप मच गया. स्टेट GST की कार्रवाई के दौरान कई स्थानों से कच्ची पर्चियां, फर्जी बिलिंग और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. 

कई व्यापारियों ने स्वेच्छा से जमाई कराए टैक्स

छापेमारी के दौरान ही कई व्यापारियों ने टैक्स चोरी स्वीकार करते हुए स्वेच्छा से लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि विभाग में जमा करवाई है. विभाग द्वारा जब्त दस्तावेजों के आधार पर अब आगे जांच की जाएगी, जिससे आगे और भी बड़ी राशि राजस्व के रूप में प्राप्त होने की संभावना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-

रूस में बंगला, जमीन का लालच... यूक्रेन युद्ध में भेजा गया राजस्थान का युवक 1 महीने से लापता

Rajasthan: डोटासरा का CM भजनलाल को डिबेट का चैलेंज, मंत्री खींवसर बोले- सीएम से डिबेट लायक नहीं

Rajasthan: मेरे ऊपर 138 मामले दर्ज हैं... किरोड़ी लाल का एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर हनुमानगढ़ के किसानों को संदेश