Rajasthan News: राजस्थान राज्य कर विभाग ने पान मसाला और ग्रेनाइट के अवैध परिवहन के विरुद्ध जयपुर से लेकर भरतपुर तक कई क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की है. राज्य कर विभाग के आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देशों की अनुपालना में विभाग द्वारा पान मसाला और ग्रेनाइट के अवैध परिवहन के विरुद्ध गई सघन जांच में बड़ी सफलता प्राप्त की है. विभाग की अलग अलग टीमों ने प्रदेश के विभिन राजमार्गों पर 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आकस्मिक जांच कार्यवाही कर 13 वाहनों को जब्त किया है.
बिना उचित दस्तावेजों के माल का परिवहन
इन वाहनों में परिवहन किए जा रहे माल के दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि अधिकांश वाहनों में बिना उचित दस्तावेजों (बिल और ई-वे बिल आदि) के माल परिवहन किया जा रहा था. कुछ वाहनो में माल के दस्तावेजों में कर मुक्त माल के दस्तावेज बनाये जा कर पान मसाला परिवहनित किया जा रहा था तथा कुछ में माल अलग माल दर्शा कर में माल का विवरण गलत पाया गया. जबकि कुछ वाहनों में माल के पाने वाले के पते भी गलत बताए गए थे.
सख्त कार्रवाई के आदेश
विभाग की यह कार्रवाई सीकर , जयपुर, भरतपुर और अन्य क्षेत्रों में की गई. विभाग द्वारा जब्त किए गए वाहनों और माल का मूल्यांकन किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई के लिए नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जाएगी. मुख्य आयुक्त द्वारा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि ऐसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए और अधिक सख्ती से कार्रवाई की जाए, ताकि राजस्व की हानि को रोका जा सके.
बता दें, पिछले दिनों विभाग दवारा आयरन स्टील , रियल एस्टेट माइनिंग सेक्टर आदि में कार्यवाही कर लगभग 450 करोड़ की कर चोरी उगजगार की गई थी. इसके साथ ही पान मसाला सुपारी स्क्रैप मार्बल आदि के 28 वाहनो जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में अवैध खनन पर बड़ा प्रहार, 20 जिलों में अभियान; 137 वाहन जब्त और 30 लाख जुर्माना