Rajasthan : 4 दिनों से अनशन पर बैठे शुभम रेवाड़, पुलिस ने भूख हड़ताल तुड़वाने की कोशिश की तो हुआ हंगामा

Rajasthan news: राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी है. छात्र नेता शुभम रेवाड़ पिछले चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जबरन अनशन तुड़वाने के लिए ले जाते हुए लोग
NDTV

Rajasthan union Election : राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी है. छात्र नेता शुभम रेवाड़ पिछले चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में तनाव बढ़ गया है. आज ( गुरुवार) उनके अनशन को तुड़वाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे अपनी मांग पर अडिग हैं. छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आज एबीवीपी ने एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी की थी, जिसके चलते पुलिस ने एहतियात के तौर पर विश्वविद्यालय में भारी जाब्ता तैनात किया है.

प्रशासन की सख्ती, छात्रों का विरोध

विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया था और छात्रों को नोटिस भी जारी किया था. इसके बावजूद छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. भूख हड़ताल को लेकर छात्र नेता शुभम रेवाड़ अड़े हुए है. उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव नहीं होंगे, हमारा अनशन जारी रहेगा.

वाजिब मांग की सुनवाई नहीं हो रही

छात्र नेता शुभम रेवाड़ का कहना है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन के जरिए आम छात्रों से एडमिशन फीस के साथ ही चुनावी शुल्क भी वसूला गया था. जिसके बाद से ही आम छात्र पिछले लंबे वक्त से यूनिवर्सिटी चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन के जरिए हमारे वाजिब मांग की सुनवाई नहीं की जा रही है.

शुभम ने बताया कि इस बार छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र न सिर्फ यूनिवर्सिटी बल्कि, सड़कों पर उत्तर भी विरोध जाता चुके हैं. यूनिवर्सिटी से पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी रहे सांसद-विधायक पूर्व मुख्यमंत्री भी सरकार से चुनाव की मांग कर चुके हैं. बावजूद इसके राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है. इसलिए अब इस आंदोलन को ओर तेज किया जा सकता है.

Advertisement

Topics mentioned in this article