विज्ञापन

Rajasthan: सुशीला ने खेल मंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़ को क‍िया क्‍लीन बोल्‍ड, उखाड़ दी स्‍टंप

Rajasthan: राजस्‍थान क्रिकेट एसोस‍िएशन (RCA) सुशीला मीणा (12) को को गोद ले ल‍िया है. पढ़ाई लेकर क्रिकेट ट्रेन‍िंग का खर्च आरसीए उठाएगा. 

Rajasthan: सुशीला ने खेल मंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़ को क‍िया क्‍लीन बोल्‍ड, उखाड़ दी स्‍टंप

Rajasthan: राजस्‍थान की सुशीला मीणा ने खेल मंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंह  को गेंद से क्‍लीन बोल्‍ड कर द‍िया. इसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. ग्राउंड में नेट में राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़ बैट‍िंग कर रहे हैं. सुशीला मीणा बॉल‍िंग से म‍िड‍िल स्‍टंप उखाड़ दी. लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. राजस्‍थान के खेल मंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़ की मौजूदगी में सम्‍मान समारोह आयोज‍ित हुआ. आरसीए ने सुशीला मीणा को गोद ले ल‍िया.

सुशीला मीणा ने नेट प्रैक्‍टि‍स की  

इस दौरान आरसीए एकेड़मी में खेल मंत्री राठौड़ और सुशीला ने नेट प्रैक्‍टिस की. इस दौरान बच्‍ची ने खेल मंत्री को क्‍लीन बोल्‍ड कर द‍िया. अब यह वीड‍ियो भी सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रहा है. राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़ ने कहा क‍ि राजस्‍थान में कई प्रत‍िभाएं हैं. अब आरसीए और खेल विभाग उनको अच्‍छे मौके उपलब्‍ध कराएगा. 

खेल मंत्री ने सुशीला मीणा को सम्‍मान‍ित क‍िया  

उन्होंने कहा क‍ि आने वाले समय में दुन‍िया का सबसे तेज गेंदबाज राजस्‍थान से होना चाहिए. राज्‍यवर्धन राठौड़ ने इस दौरान राजस्‍थान की प्रत‍िभावान क्रिकेट ख‍िलाड़ी सुशीला मीणा को सम्‍मान‍ित और प्रोत्‍साह‍ित क‍िया. उन्होंने कहा क‍ि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश के युवा व‍िश्‍वस्‍तरीय खेल सुव‍िधाओं का लाभ उठा रहे हैं. राजस्‍थान की बीजेपी सरकार युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने के ल‍िए हर संभव सहयोग प्रदान करने के ल‍िए प्रतिबद्ध है. 

तेंदुलकर ने तारीफ की थी 

सुशीला मीणा राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य धरियावद कस्बे की रहने वाली है. दरअसल, पिछले महीने उसकी गेंदबाजी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के बॉलिंग एक्शन से उसकी तुलना की गई थी. इस वायरल वीडियो पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. वीडियो वायरल होने के बाद सुशीला को देशभर से बधाई संदेश मिले थे. 

यह भी पढ़ें: पहले अमित शाह, फिर मदन राठौड़ के साथ मीटिंग... अब SI भर्ती के सवाल पर किरोड़ी लाल ने क्यों साधी चुप्पी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close