Rajasthan: 'बहन-बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो' भीलवाड़ा में बोले बीजेपी विधायक उदयलाल भड़ाना

भड़ाना ने कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. समाज को इन मामलों पर संगठित होकर कठोर कदम उठाने चाहिए. विधायक ने कहा कि यदि बहन-बेटियों पर आंच आती है, तो हमें जीने का अधिकार नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना

Bhilwara News: भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने भीलवाड़ा के ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित सखी मेले में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहन-बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो और ऐसे आरोपियों का आर्थिक बहिष्कार करो. उन्होंने भीलवाड़ा शहर के कैफे ब्लैकमेल और गैंगरेप कांड के साथ विजयनगर के रेप और ब्लैकमेल कांड को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. विधायक भड़ाना ने कहा कि अगर आप ताकत और संगठन के साथ नहीं रहेंगे, तो कोई भी आपके साथ बुरा कर सकता है.

उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे एकजुट रहें और किसी भी राजनीतिक पार्टी से ऊपर उठकर बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए खड़ी हों.

Advertisement

''संत समाज 10 मार्च को आंदोलन करेगा''

विधायक भड़ाना ने आगे कहा कि भीलवाड़ा और विजयनगर की घटनाओं को लेकर संत समाज 10 मार्च को आंदोलन करेगा, और उन्होंने महिलाओं से इस आंदोलन में संत समाज का समर्थन करने की अपील की. उन्होंने सरकार से मांग की कि अपराधियों के मकानों को “योगी पैटर्न” पर गिराया जाए. उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग गलत कामों में लिप्त हैं, उनकी दुकानों से सामान खरीदना बंद करें और उनका आर्थिक बहिष्कार करें. भड़ाना ने कहा कि जब अपराधी आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएंगे, तो वे गलत काम करने में असमर्थ हो जाएंगे.

Advertisement

''हमें एकजुट होकर इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए''

उन्होंने यह भी कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. समाज को इन मामलों पर संगठित होकर कठोर कदम उठाने चाहिए. विधायक ने कहा कि यदि बहन-बेटियों पर आंच आती है, तो हमें जीने का अधिकार नहीं है, और हमें एकजुट होकर इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त किया कि जब तक वे संगठित होकर मजबूती से खड़ी रहेंगी, तब तक कोई भी उनकी ओर आंख उठाकर नहीं देख सकेगा.

Advertisement

भड़ाना ने स्पष्ट किया कि वे न केवल भीलवाड़ा बल्कि पूरे राजस्थान की माताओं-बहनों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे आज विधायक हैं, कल नहीं रह सकते, लेकिन जब तक जिंदा हैं, तब तक वे माताओं, बहनों और सनातन धर्म के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.

यह भी पढ़ें - अधिकारियों को बस में बैठाया और सड़क की जांच करने निकल पड़े कलेक्टर और SP, अफसरों को दी हिदायतें