Rajasthan: आमेर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तारा शेरनी ने दिया था दो शावकों को जन्म, एक की मौत 

दूसरा शावक डॉक्टरों की निगरानी में है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. टीम उसे समय पर फीडिंग और जरूरी चिकित्सा सहायता दे रही है ताकि उसकी जान बचाई जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nahargarh Biological Park: जयपुर के आमेर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. यहां शेरनी तारा के दो नवजात शावकों में से एक की मौत हो गई है. शेरनी तारा ने 6 मई को दूसरी बार दो शावकों को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के समय से ही एक शावक की हालत गंभीर थी. यह घटना वन्यजीव प्रेमियों और पार्क प्रशासन के लिए गहरी पीड़ा देने वाली है.

शेरनी तारा ने दोनों शावकों को दूध नहीं पिलाया

जन्म के बाद शेरनी तारा ने दोनों शावकों को दूध नहीं पिलाया, जिससे उनका स्वास्थ्य और अधिक बिगड़ गया. शेरनी के इस असामान्य व्यवहार को देखते हुए दोनों शावकों को तुरंत रेस्क्यू सेंटर के नियोनेटल केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया. यहां डॉ. अरविंद माथुर और उनकी विशेषज्ञ टीम लगातार शावकों की देखभाल कर रही थी.

दुसरे शावक की हालत स्थिर 

हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद एक शावक को बचाया नहीं जा सका. फिलहाल दूसरा शावक डॉक्टरों की निगरानी में है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. टीम उसे समय पर फीडिंग और जरूरी चिकित्सा सहायता दे रही है ताकि उसकी जान बचाई जा सके.

गौरतलब है कि शेरनी तारा का जोड़ा एशियाटिक लॉयन ‘शक्ति' के साथ बनाया गया था. यह जोड़ी पार्क में शेरों के संरक्षण और प्रजनन कार्यक्रम का अहम हिस्सा थी. शावक की मौत के बाद पूरे पार्क में शोक का माहौल है और वन विभाग की टीमें इस घटना की समीक्षा कर रही हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बेहतर ढंग से निपटा जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें - अजमेर के होटल नाज की लापरवाही बनी थी 6 लोगों की मौत की वजह, संचालक और प्रबंधक गिरफ्तार