राजस्थान में होगा एक और बड़ा आंदोलन! टोल प्लाजा पर मासिक पास शुल्क बढ़ने पर सड़क पर उतरे टैक्सी ड्राइवर

मासिक पास शुल्क सीधे 150 से 2940 रुपये करने पर टैक्सी चालक गुस्से में हैं. उनका कहना है कि एनएचएआई के इस फैसले से सीधे उनके काम पर असर हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: बीते दिनों जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल शुल्क में बढ़ोतरी के बाद से टैक्सी चालक गुस्से में हैं. टैक्सी चालकों को कहना है कि पहले उन्हें मासिक 150 रुपये में मिलता था, लेकिन अब उसमें बेतहाशा वृद्धि करके मासिक टोल पास शुल्क 2940 रुपये कर दिया गया है. टैक्सी चालक जयपुर-दिल्ली हाईवे पर मनोहरपुर टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वह उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने की जिद पर अड़े हैं और जल्द ही ठोस समाधान निकालने की मांग कर रहे हैं. टैक्सी चालकों का कहना है कि अगर बढ़ी हुई दरें वापस नहीं ली गईं तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. 

मासिक पास शुल्क में बढ़ोतरी

दरअसल, बीते दिन NHAI ने जयपुर-दिल्ली हाइवे पर दौलतपुरा टोल, मनोहरपुर टोल और शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर टोल शुल्क बढ़ाने का फैसला किया था. दोलतपुरा टोल पर पहले 70 रुपए टोल था, जिसे बढ़ाकर 75 रुपए कर दिया गया. जबकि मनोहरपुर टोल प्लाजा पर 80 रुपए से अब 90 रुपए कर दिया गया. टैक्सी चालकों के मुताबिक, मनोहर टोल प्लाजा पर मासिक पास शुल्क में भारी बढ़ोत्तरी की गई है.

150 रुपये से बढ़कर 2940 मासिक पास शुल्क

पहले टेंपो या टैक्सी का मासिक पास मात्र 150 रुपये में मिलता था. हालांकि, NHAI की तरफ से की गई बेतहाशा वृद्धि के बाद मासिक पास शुल्क 2940 रुपये हो गया. उन लोगों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ गया है. मासिक टोल पास के शुल्क बढ़ाने के खिलाफ कई दिन मनोहरपुर टोल प्लाजा पर स्थानीय टैक्सी चालकों ने बीते 09 फरवरी को विरोध प्रदर्शन किया था. उस दौरान भाजपा नेता उपेन यादव और मनोहरपुर SHO भगवान सहाय मौके पर पहुंचे. उन्होंने चालकों को शांत कराते हुए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया.

समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

हालांकि बुधवार को एक बार फिर से टैक्सी चालक टोल प्लाजा पर इकट्ठा हुए और मांग को लेकर प्रदर्शन किया. टैक्सी चालकों का कहना है कि अचानक इतनी अधिक वृद्धि से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. सूचना पर विधायक मनीष यादव और शाहपुरा एसएचओ सुगन सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की.विधायक के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि, टैक्सी चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई ठोस समाधान नहीं निकला, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लोकल ट्रांसपोर्ट का बढ़ा 12 गुना टोल, 25 की जगह अब दे रहे 325 रुपये, आम लोगों पर पड़ेगा असर