राजस्थान में टूटा तापमान का रिकॉर्ड, दिखने लगा लू का असर...5 जिलों में पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार

Rajasthan Weather Forecasts: 19 अप्रैल से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट होने और जोधपुर बीकानेर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं 'लू' चलने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के मैप की तस्वीर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां शुक्रवार को कई स्थानों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार कल से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को दिन में चूरू और गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटे जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं/ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

जयपुर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस

वहीं चित्तौड़गढ़ में 45.2 डिग्री, वनस्थली व कोटा में 45.1 डिग्री, पिलानी में 44.9 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री, जैसलमेर में 43.5 डिग्री, संगरिया में 42.6 डिग्री व फतेहपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

19 अप्रैल से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट होने और जोधपुर बीकानेर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं 'लू' चलने की आशंका है. राज्य में 20 अप्रैल से उष्ण लहर से राहत मिलने की संभावना है.

5 जिलों में हीट वेव का अलर्ट

राजस्थान में हीट वेव का असर फिलहाल जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए शनिवार को 5 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, जिसमें गंगानगर, बीकानेर, कोटा, झालावाड़, बारां में हीट वेव का अलर्ट है. वहीं शुक्रवार को 26 जिले हीट वेव से प्रभावित रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: गर्मी और लू से राहत नहीं, बाड़मेर समेत इन इलाकों के लिए जारी धूल भरी आंधी का अलर्ट