Rajasthan Weather: बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान में तापमान 42 डिग्री के पार, अगले 4 दिन तक चलेगी लू

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिणी भागों में भी कहीं-कहीं आज से ही हीटवेव की संभावना है. आगामी 2-3 दिनों में हीटवेव के क्षेत्र तथा तीव्रता दोनों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Rajasthan Heatwave Alert: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश के छह जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. जिसके चलते बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ और कोटा में यह 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और भी बढ़ेगा.

बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ रहे सबसे गर्म

मौसम विभाग के अनुसार  शुक्रवार  को राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 37 से 42 डिग्री (सामान्य से 1 से 4 डिग्री ऊपर) दर्ज किया गया हैं. सर्वाधिक अधिकतम तापमान पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर में 42.7 डिग्री ( सामान्य से +4.5 डिग्री) और पूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 41.4 डिग्री (सामान्य से +4.5 डिग्री ) दर्ज किया गया है. और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 17 से 59 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement

ये रहा मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान 

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 38.6 डिग्री, अलवर में 38.2 डिग्री, जयपुर में 38.6 डिग्री, सीकर में 36.6 डिग्री, कोटा में 41.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.4 डिग्री, बाड़मेर में 42.7 डिग्री, जैसलमेर में 38.1 डिग्री, जोधपुर में 40.3 डिग्री, बीकानेर में 38.0 डिग्री, चूरू में 38.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 36.3 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

दक्षिणी राजस्थान में तीव्र हीटवेव का अलर्ट

इसके अलावा राज्य के दक्षिणी भागों में भी कहीं-कहीं आज से ही हीटवेव की संभावना है. आगामी 2-3 दिनों में हीटवेव के क्षेत्र तथा तीव्रता दोनों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 6-8 अप्रैल के दौरान राज्य में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव (Severe Heatwave) की भी संभावना है.

2-3 दिनों में तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम केंद्र जयपुर ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा  6-7 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ हुई धक्का-मुक्की ! विधायक के चाचा समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज 

Topics mentioned in this article